Imran Khan Journey: इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया. जिसके बाद इमरान खान को जेल जाना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप जिता चुके हैं. इमरान खान अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को साल 1992 में वर्ल्ड कप का खिताब जिताया. लेकिन अब इस दिग्गज को जेल की हवा खानी पड़ी है. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे इमरान के क्रिकेट करियर से सियासी सफर तक.
इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान बनी वर्ल्ड कप 1992 की चैंपियन...
अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम महज एक बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई है. पाकिस्तान ने इमरान खान की अगुवाई में साल 1992 का वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. उस वर्ल्ड कप में इमरान खान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाया था. हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले इमरान खान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए वापस अपने रिटायरमेंट से आए और टीम को चैंपियन बनाया. लेकिन अब इमरान खान जेल में हैं. दरअसल, इमरान खान अपने करियर के दौरान कई बार विवादों से घिरे. इमरान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है.
क्रिकेटर से मुल्क के प्रधानमंत्री तक का सफर...
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इमरान खान ने नेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू की. इमरान खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का गठन किया. इसके बाद वह आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. लेकिन अब इस दिग्गज को जेल जाना पड़ा है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सीनियर लीडर शाह महमूद कुरैशी ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की सजा और गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उन्होंने हम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. हम हर कानूनी दांव-पेंच आजमाएंगे.
ये भी पढ़ें-