भारत से मिली हार के बाद बौखलाया ये पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर किसी को जन्मदिन की बधाई देने की बात हो या कोई टिप्पणी उनके 'टू लाइनर्स' बहुत लोकप्रीय होते हैं.
सहवाग की ऐसी ही एक टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सहवाग के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. लतीफ ने सहवाग के लिए कुछ ऐसे शब्दों का जिक्र किया है जिसे बताया भी नहीं जा सकता है.
दरअसल मामला यह है कि चार जून को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकबाले में भारत ने पाक पर 124 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी जिसके बाद वीरु ने ट्वीट कर लिखा था, "पोते के बाद बेटा, कोई बात नहीं बेटा.. अच्छा प्रयास था." #BaapBaapHotaHai #INDvPAK
Pote ke baad Bete. Koi baat nahi Beta, Well tried ! Congratulations Bharat !#BaapBaapHotaHai #INDvPAK
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2017
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद लतीफ ने भारत का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर ये वीडियो जारी किया था.
इस वीडियो में पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लतीफ कुछ भारतीय खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहते हैं कि वे अजहरउद्दीन, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, सचिन, लक्ष्मण का सम्मान करते हैं. इसके बाद वे वीरेंद्र सहवाग का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब देने की बात कहते हैं. यहीं से लतीफ बेलगाम हो जाते हैं और सहवाग के साथ-साथ भारत के खिलाफ भी भड़काऊ बयानबाजी करने लगते हैं.