ICC Champions Trophy 2025 Host: अगर ऐसा कहें कि इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की हवा टाइट हो रखी है, तो ये गलत नहीं होगा. पीसीबी चीफ मोहसिन रजा नकवी कह चुके हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि पीसीबी किसी हालत में भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल को सपोर्ट नहीं करेगा. मगर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भविष्य BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) के हाथों में है.


BCCI पर लगे गंभीर आरोप


बासित अली ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड भी BCCI के आगे नतमस्तक हो गए हैं. ये बोर्ड वही करेंगे, जो जय शाह इनसे करने के लिए कहेंगे और ये सब BCCI के आगे पूंछ हिलाने लगते हैं. बासित अली ने एक कहा - ऐसे 5-6 क्रिकेट बोर्ड हैं, जो जय शाह के ऑर्डर सुनकर अपनी पूंछ हिलाने लगते हैं. शाह अगर कहेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी, तो वे सहमत हो जाएंगे. वहीं अगर शाह हाइब्रिड मॉडल की बात करेंगे तो उस फैसले को भी आंखें मूंद कर सपोर्ट किया जाएगा.


IPL को बताया मुसीबत की जड़


बासित अली ने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएल के कारण ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड BCCI की बात मानने को मजबूत हैं. इस लीग से सालाना खिलाड़ी करोड़ों रुपयों की कमाई करते हैं, इसलिए वे बीसीसीआई के कहने पर चलते हैं. आरोपों की लिस्ट यहीं नहीं रुकती क्योंकि पूर्व पाक क्रिकेटर ने दावा किया कि IPL से केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बीसीसीआई अन्य क्रिकेट बोर्ड को पैसा भी खिलाता है. इसी पैसे के कारण जय शाह की बात उनके लिए पत्थर की लकीर हो जाती है.


यह भी पढ़ें:


AFG VS NZ: कानपुर, लखनऊ और..., ये तीन शहर बनेंगे अफगानिस्तान टीम का 'घर', BCCI ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ