'अगर बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में सामने 3 छक्के मारे तो...', पूर्व पाक दिग्गज का कप्तान को चैलेंज
Babar Azam: बाबर आजम को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने चुनौती दे डाली है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने यहां तक कि अपना यूट्यूब चैनल बंद करने का दावा भी कर दिया है.
!['अगर बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में सामने 3 छक्के मारे तो...', पूर्व पाक दिग्गज का कप्तान को चैलेंज former pakistan cricketer basit ali challenges babar azam hit 3 straight sixes claims to close his youtube channel if babar fails 'अगर बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में सामने 3 छक्के मारे तो...', पूर्व पाक दिग्गज का कप्तान को चैलेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/866bc02e65fc27847c32872c41a1154f1715175425637975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को एक नया चैलेंज मिल गया है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम सामने नहीं आई है, लेकिन PCB ने हाल ही में उन्हें दोबारा सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी है. अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट बासित अली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर के सामने चुनौती रखी है. अली का चैलेंज ऐसा है कि बाबर आजम को आगामी वर्ल्ड कप में किसी टॉप टीम के खिलाफ छक्कों की बरसात करनी पड़ेगी.
क्या है बासित अली का चैलेंज?
बासित अली का कहना है कि वो बाबर आजम को चैलेंज कर रहे हैं. बाबर को टी20 वर्ल्ड कप में टॉप टीमों के खिलाफ सामने की दिशा में लगातार 3 छक्के लगाने होंगे. अली ने कहा कि वो यूएसए, आयरलैंड या यूगांडा जैसी छोटी टीमों की बात नहीं कर रहे. बाबर को किसी टॉप टीम के खिलाफ स्ट्रेट दिशा में लगातार 3 छक्के लगाने होंगे. बाबर अगर इस चुनौती को स्वीकार करते हैं तो सामने आकर कहें. बासित अली ने दावा किया है कि बाबर ने ऐसा कर दिया तो वो अपना यूट्यूब चैनल बंद कर देंगे. वहीं बाबर अगर ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें पाकिस्तानी टीम में ओपनिंग छोड़ देनी चाहिए.
बाबर आजम ने दिखाया है नए कोच पर भरोसा
आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ दिनों पहले ही सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए गैरी कर्स्टन को नया कोच नियुक्त किया था. वहीं टेस्ट टीम की जिम्मेदारी जेसन गिलेस्पी को सौंपी गई थी. बाबर ने कहा है कि गैरी कर्स्टन बहुत अनुभवी कोच हैं और वो वर्ल्ड कप की तैयारियों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. वो टीम मैनेजमेंट के साथ भी रणनीतियां साझा कर रहे हैं. कर्स्टन लगातार अपने प्लान शेयर कर रहे हैं और अभ्यास के दौरान भी खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ में बाबर ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया
पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन अंत में सीरीज 2-2 के साथ बराबरी पर समाप्त हुई. इस सीरीज में बाबर आजम ने 4 पारियां खेली, जिनमें उन्होंने 125 रन बनाए. उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत दिए थे.
यह भी पढ़ें:
कहां से ली गई है IPL की ट्यून? 17 सालों से फैंस के दिल पर कर रही है राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)