'ये रैंकिंग देता कौन है...', बाबर-गिल किसी को नहीं बख्शा; पाक दिग्गज ने ICC पर ही उठाया सवाल
Babar Azam Ranking ODI: बाबर आजम चाहे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हों, इसके बावजूद एक पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर ने रैंकिंग सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
!['ये रैंकिंग देता कौन है...', बाबर-गिल किसी को नहीं बख्शा; पाक दिग्गज ने ICC पर ही उठाया सवाल former pakistan cricketer basit ali lashes out icc ranking system babar azam number 1 odi batsman also questions shubhman gill ranking 'ये रैंकिंग देता कौन है...', बाबर-गिल किसी को नहीं बख्शा; पाक दिग्गज ने ICC पर ही उठाया सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/6672f20499acb998e4081cb3b2e2b28b1723867462582975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam Number 1 ODI Batsman: आईसीसी (ICC) द्वारा जारी लेटेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम ने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान को बरकरार रखा है. दूसरी ओर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, फिर भी वो तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. अब आईसीसी के रैंकिंग सिस्टम पर एक पाकिस्तानी दिग्गज भड़क उठा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए वीडियो में रैंकिंग सिस्टम पर तीखा प्रहार किया है.
बता दें कि वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अभी बाबर आजम टॉप पर हैं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं. बाबर आजम के टॉप पर रहते भी बासित अली ने आपत्ति जताते हुए कहा, "जब मैंने आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग देखी तो बाबर आजम टॉप पर, रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर थे. मैंने लिस्ट में आगे जाने का सोचा ही नहीं क्योंकि मुझे उनमें ट्रेविस हेड और रचिन रवीन्द्र दिखे ही नहीं."
ICC को है बाबर आजम से दुश्मनी?
बासित अली का मानना है कि आईसीसी नहीं चाहता कि बाबर आजम बढ़िया प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आईसीसी यही चाहता है कि बाबर आजम बढ़िया प्रदर्शन ना करें. बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनकर बहुत खुश होंगे. ये रैंकिंग देता कौन है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर रैंकिंग के टॉप स्थानों पर मौजूद हैं."
बासित अली का कहना है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रचिन रवीन्द्र, ट्रेविस हेड और क्विंटन डी कॉक ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया और कई सारे शतक भी लगाए. मगर इन तीनों में से कोई भी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में नहीं है. पाकिस्तानी दिग्गज ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के लिए फखर जमान और मोहम्मद रिजवान भी शतक ठोक चुके हैं, लेकिन रैंकिंग में उनके साथ भी नाइंसाफी हो रही है.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेटर बनने का सपना रहा अधूरा, अब पाकिस्तान टीम के साथ धूम मचाएंगे अरशद नदीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)