Babar Azam: बाबर आजम को हटाओ? रैंकिंग में नंबर-1 से भी खुश नहीं पाक दिग्गज; ICC की जमकर लगाई क्लास
ICC ODI Batting Ranking: बाबर आजम के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर कई बार उन पर उंगली उठा चुके हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तानी दिग्गज आईसीसी रैंकिंग में उनके नंबर-1 पर रहने से खुश नहीं हैं.
![Babar Azam: बाबर आजम को हटाओ? रैंकिंग में नंबर-1 से भी खुश नहीं पाक दिग्गज; ICC की जमकर लगाई क्लास Former Pakistan Cricketer Basit Ali Raise Question on ICC ODI Batting Ranking said Why is Babar Azam number 1 Position Babar Azam: बाबर आजम को हटाओ? रैंकिंग में नंबर-1 से भी खुश नहीं पाक दिग्गज; ICC की जमकर लगाई क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/b47dc365188339c4771eea458cb4fbf31723773572351854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basit Ali on ICC ODI Batting Ranking: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे बल्लेबाजों के रैंकिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बाबर आजम के लगातार नंबर 1 पर बने रहने की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह रैंकिंग सिस्टम समझ से परे है. 2024 में एक भी वनडे मैच नहीं खेलने के बावजूद बाबर का टॉप पर बने रहना बासित अली के लिए हैरानी की बात है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन बासित का मानना है कि बाबर का नंबर 1 पर बने रहना उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
बासित अली ने आईसीसी की रैंकिंग सिस्टम पर बोला तीखा हमला
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में आईसीसी की रैंकिंग सिस्टम पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि आईसीसी ने जानबूझकर बाबर आजम को नंबर 1 पोजीशन पर रखा है ताकि उनके प्रदर्शन पर असर पड़े. बासित ने सवाल उठाया कि किस आधार पर ऐसी रैंकिंग दी जाती है, जिसमें बड़े नामों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को टॉप 10 से बाहर रखा गया है, जबकि बाबर को टॉप पोजीशन दिया गया है.
बासित अली ने कहा- "मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन न करें. बाबर आजम वनडे में नंबर 1 रैंक वाले बल्लेबाज बनकर खुश होंगे, लेकिन सवाल यह है कि यह रैंकिंग किस आधार पर दी गई है? बाबर ने आखिरी बार नेपाल के खिलाफ एशिया कप में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने कोई बड़ा योगदान नहीं दिया."
आखिर में बासित अली ने सवाल उठाया कि अगर आप बाबर आजम से पूछेंगे कि इस समय दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज कौन है तो वह खुद ट्रैविस हेड या विराट कोहली का नाम लेंगे. उन्होंने कहा- "बाबर आजम खुद भी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे कि वह इस समय नंबर 1 बल्लेबाज हैं. मुझे लगता है कि आईसीसी के लोग बाबर के दुश्मन हैं."
यह भी पढ़ें:
Next Olympics Schedule: कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, इन पांच नए खेलों को मंजूरी; क्रिकेट भी है शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)