IND vs PAK: पहले कहा- भाड़ में जाए भारत, फिर साथ क्रिकेट खेलने की मांगी भीख; फिर कैसे पाकिस्तान चली जाए टीम इंडिया
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. मगर पाक क्रिकेटर विवादित बयान देकर भी भारत के साथ क्रिकेट खेलने की मांग करते रहे हैं।
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान बाहर हो गया है और इस बीच उसे भारत से भी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मगर यहां चर्चा का विषय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खराब राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने से इनकार करता रहा है. ऐसे में यह अब भी एक बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी. पिछले साल एशिया कप 2023 को लेकर भी यही विवाद खड़ा हुआ था और उस समय दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बयान खूब चर्चा का विषय बना था.
'मौत आनी है तो आएगी...'
एशिया कप 2023 से पूर्व जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार किया था, तब जावेद मियांदाद ने कहा था कि, "सुरक्षा व्यवस्था को भूल जाओ. हमारा मानना है कि मौत आनी है तो आएगी. अगर भारत आज हमें बुलाएगा तो हम चले जाएंगे, लेकिन जवाब में उन्हें भी ऐसा करना चाहिए. आखिरी बार सीरीज पर हम भारत गए थे, लेकिन भारतीय टीम उसके बाद यहां कभी नहीं आई है. अब उनकी यहां आने की बारी है."
मियांदाद के बयान से खड़ा हुआ था विवाद
जावेद मियांदाद ने एशिया कप 2023 से पहले एक और बयान दिया था, जिससे काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने कहा था कि, "पाकिस्तान अब भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहा है और पाकिस्तान में क्रिकेट का स्तर भारत से बहुत बेहतर है. भारत, भाड़ में जाए. मुझे नहीं लगता कि हम भारत नहीं गए तो भी शायद कुछ फर्क नहीं पड़ेगा."
कब शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां संस्करण अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में 8 टॉप रैंक की टीम भाग लेंगी, लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. भारत के एशिया कप 2023 के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे और संभव है कि BCCI के दबाव में आकर इस बार भी भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों को किसी दूसरे देश में करवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
T20 WORLD CUP 2024: तो क्या अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे कुलदीप? फ्लेमिंग का टीम इंडिया को सुझाव