T20 World Cup Super 8: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश को एसोसिएट देश USA के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि विश्व कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन बहुत बेकार रहेगा, इसके बावजूद यह टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है. क्रिकेट से जुड़े लोग बांग्लादेशी टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़ भी इस टीम के फैन बन गए हैं. यहां तक कि उन्होंने बांग्लादेश के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जताई है.


एक मीडिया इंटरव्यू में हफीज़ ने कहा कि गेम ऑन है. हफीज़ का मानना है कि पूरे क्रिकेट जगत को भरोसा है कि बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचेगी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के अनुसार बांग्लादेश ने USA के खिलाफ हार के बाद जिस तरह का खेल दिखाया है, वह प्रशंसनीय है. हफीज़ ने कहा कि बांग्लादेश हमेशा ICC टूर्नामेंट्स में अच्छा नहीं कर पाई है, लेकिन सब जानते हैं कि इस टीम के पास आगे जाने की काबिलियत है. USA के खिलाफ हार के बाद इस टीम ने लाजवाब वापसी की है.


'मैं चाहता हूं...'


मोहम्मद हफीज़ ने कहा, "जिस तरह बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को टक्कर दी, उससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि बांग्लादेश बहुत बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाएगी. एशिया की जायंट टीम, पाकिस्तान और श्रीलंका बाहर हो चुकी हैं और यह मेरी व्यक्तिगत तौर पर कामना है कि बांग्लादेश सेमीफाइनल में जाए."


ग्रुप 1 में है बांग्लादेश


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सुपर 8 टीमों को चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है. बांग्लादेश ग्रुप 1 में मौजूद है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मौजूद हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप टीमों के होते इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत कठिन दिखाई दे रही है. यदि उसे सेमीफाइनल तक जाना है तो कम से कम 2 मैच जीतने होंगे.


यह भी पढ़ें:


JASPRIT BUMRAH LOVE STORY: आंखों ही आंखों में प्यार, इंटरव्यू में संजना को दिल दे बैठे; अजब है बुमराह की प्रेम कहानी