Pakistani Cricketer Mohammad Nazir Death: पाकिस्तान के महान क्रिकेटर और अंपायर रहे मोहम्मद नजीर का 78 साल की आयु में निधन हो गया है. उनका स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था, अब उनके बेटे नौमान नजीर ने अपने पिता के देहांत की खबर सुनाई. मोहम्मद नजीर ने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले, लेकिन उन्हें सबसे अधिक पहचान अपने ऐतिहासिक फर्स्ट-क्लास करियर के कारण मिली.
अपने जीवन के आखिरी सप्ताह में नजीर बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे. उन्हें छाती में इन्फेक्शन था और साथ ही जलोदर नाम के रोग से जूझ रहे थे. बता दें कि लाहौर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. नजीर के बेटे नौमान ने कुछ समय पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से आग्रह किया था कि उनके पिता की मेडिकल जांच के लिए सहायता प्रदान की जाए. पाकिस्तान के इस दिग्गज क्रिकेटर की तबीयत बिगड़ने का एक कारण यह भी रहा कि 5 साल पहले वो एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही थीं.
800 से अधिक विकेट लिए
मोहम्मद नजीर दायें हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी किया करते थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए और वनडे मैचों में भी उनके नाम 3 विकेट हैं. इंटरनेशनल के बजाय उन्हें अपने फर्स्ट-क्लास करियर के आंकड़ों के लिए अधिक पहचाना गया. उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 180 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 829 विकेट हैं. अपने फर्स्ट-क्लास करियर में उन्होंने दो शतकीय पारियों समेत 4,242 रन भी बनाए थे.
उन्होंने क्रिकेटर करियर के समापन के बाद अंपायरिंग भी की. उन्होंने पांच टेस्ट और 15 वनडे मैचों में अंपायरिंग की थी. अपने करियर में उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया और 1970 के दशक की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेले. उन्होंने एक ही सीरीज में विवियन रिचर्ड्स को कई बार आउट करने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: