IND vs PAK T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी फैंस और एक्सपर्ट्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. एक तरफ सरहद पार के लोग अपनी ही टीम को घटिया प्रदर्शन के लिए कोस रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हल्के में लेने लगी है. पाक टीम के खिलाड़ी खुद यह सोचकर मैदान में उतरते हैं कि उनके लिए जीत पाना आसान नहीं होगा. सीधे तौर पर कहें तो सलमान बट ने पाकिस्तानी टीम की खराब मानसिकता को हार का जिम्मेदार ठहराया है.
पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए सलमान बट ने बताया, "जब मैंने पाकिस्तान टीम को जॉइन किया, तब कोई ऐसा नहीं सोचता था कि हम मैच हार जाएंगे. जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे, तब भारत भी यह सोचकर नहीं आता था कि वो हमें आसानी से हरा देगा. मगर अब के खिलाड़ियों की मानसिकता बदल गई है क्योंकि 80 प्रतिशत मौकों पर खिलाड़ी यही सोचते हैं कि हमारे लिए जीत पाना मुश्किल होगा."
'सब स्वार्थी हैं...'
सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तंज़ कसते हुए कहा कि जिन लोगों को अपने भविष्य के बारे में नहीं पता, वे टीम के भविष्य को अच्छा कैसे बना सकते हैं. सलमान के अनुसार हर एक खिलाड़ी के अंदर असुरक्षा की भावना है कि क्या पता उन्हें कब टीम से बाहर कर दिया जाए. हर कोई चाहता है कि वह अपनी जगह पक्की कर ले. इस कारण परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि खिलाड़ी टीम को जिताने के बारे में कम और अपनी जगह पक्की करने के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं.
अब क्या कर रहे हैं सलमान बट?
बता दें कि सलमान बट को 2010 में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में दोषी पाया गया, जिसके कारण उनपर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया. मगर बैन के 5 साल पूरे होने के बाद PCB ने सलमान को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की अनुमति दी. वो कुछ साल क्रिकेट खेले, लेकिन बाद में कोचिंग पर ध्यान लगाया. सलमान बट को साल 2022 में सिंगापुर नेशनल क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें: