Shahid Afridi on Pakistan Loss Against Bangladesh: बांग्लादेश ने बीते रविवार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान पर पहली जीत दर्ज की थी. अब बांग्लादेश ने 10 विकेट की जीत के साथ पूरे पाकिस्तान में सनसनी फैला दी है. एक तरफ नजमुल शांतो की कप्तानी वाली टीम के अंदर जश्न का माहौल है, लेकिन दूसरी ओर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भड़क उठे हैं. अफरीदी ने X पर नाराजगी और गुस्सा जताते हुए पिच के चयन और प्लेइंग इलेवन में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किए जाने पर गुस्सा निकाला. वहीं उन्होंने टीम के अंदर मेन स्पिनर के ना होने पर भी आपत्ति जताई.


शाहिद अफरीदी ने X पर गुस्सैल अंदाज में लिखा, "10 विकेट की हार ऐसी पिच का चयन किए जाने पर बड़े सवाल खड़े करती है. चार तेज गेंदबाजों का चयन, एक स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज को बाहर बैठाने का क्या मतलब है? यह साफ दर्शाता है कि टीम के अंदर घरेलू कंडीशन को लेकर जागरुकता की कमी है. पूरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश ने जैसा क्रिकेट खेला है, उसका उन्हें पूरा श्रेय मिलना चाहिए."






क्या रहा पाकिस्तान की हार का कारण?


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में पहले दिन बारिश के कारण 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया था. इस कारण समय बचाने के चक्कर में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही अपनी पारी 448 के स्कोर पर घोषित कर दी थी. शाहिद अफरीदी की बात इसलिए भी ठीक लगती है कि पिच का सही आंकलन किया गया होता तो पाकिस्तान को पहली पारी में 500 या 550 रन के स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए थी. पाकिस्तान के 448 रन के जवाब में बांग्लादेश ने सबको स्तब्ध करते हुए 565 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. पारी घोषित करने के गलत फैसले ने ही पाक टीम की हार की नींव रख दी थी.


यह भी पढ़ें:


Watch: झज्जर में विनेश फोगाट और अमन सेहरावत का ग्रैंड वेलकम, नोटों की माला पहनाकर किया गया स्वागत