ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए कमर कस चुका है, मगर भारत की इस टूर्नामेंट में भागीदारी पर अब भी सवालिया निशान लगे हैं. यदि टीम इंडिया वाकई में पाकिस्तान जाने का निर्णय लेती है तो पिछले 16 साल में ऐसा पहली बार हो रहा होगा. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2008 में खेली गई थी. दूसरी ओर उम्मीद बढ़ने लगी है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए हाइब्रिड मॉडल को लागू किया जा सकता है. दोनों देशों के बीच चल रही जद्दोजहद के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने हरभजन सिंह को धमकी दे डाली है.


दरअसल कुछ दिन पहले हरभजन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा था कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने हरभजन को धमकी देते हुए कहा है कि, "हम लोग शेर हैं और तेरे मुल्क में आकर खेल कर गए हैं. आके दिखा, हम तो कह ही रहे हैं कि यहां आकर खेलो. सिक्योरिटी समेत सब देंगे तुम लोगों को, एक बार आइए तो सही."


दिलेरी दिखाओ...


हालांकि पाकिस्तान टीम ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खेले गए पिछले दोनों वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया है. यह टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी थी. इसके बावजूद तनवीर अहमद ने पाक टीम के सपोर्ट में आकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "ये सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का काम है. सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी वहां आते हैं और खेल कर चले जाते हैं. वो चाहे जीते या हारे, चाहे कैसी भी क्रिकेट खेले लेकिन वो इंडिया जाके वापस आए थे. इसे कहते हैं एक दिलेर टीम और दिलेर खिलाड़ी."






पाकिस्तान देगा जेड+ सिक्योरिटी


पाकिस्तान ने टीम इंडिया को जेड+ सिक्योरिटी देने का आश्वासन दिया है, लेकिन पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर आतंकी हमलों का पुराना इतिहास रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के चलते भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में सेट किए गए हैं, लेकिन यह सब BCCI और भारतीय सरकार पर निर्भर करता है. दूसरी ओर हाइब्रिड मॉडल पर भी जद्दोजहद लगातार जारी है.


यह भी पढ़ें:


UP T20 LEAGUE 2024: नीलामी में सबसे महंगे बिके भुवनेश्वर, समीर रिजवी और पीयूष चावला को नहीं मिली मोटी रकम