कोरोना से संक्रमित पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ ठीक, लोगों को दी खास सलाह
तौफीक उमर ने पिछले महीने बताया था कि वो कोरोना से संक्रमित हैं और उन्होंने 2 हफ्ते तक खुद को घर में ही आइसोलेट किया था. उन्होंने लोगों को न घबराने की सलाह भी दी.
दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है. भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में पिछले कुछ वक्त में ये वायरस ज्यादा तेजी से फैला है. लाखों लोग इससे प्रभावित हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान से एक अच्छी खबर आई है. कोरोना से संक्रमित पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज तौफीक उमर अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
2 हफ्ते आइसोलेशन में रहे उमर
पिछले महीने ही उमर ने बताया था कि वो भी इस महामारी की चपेट में आए हैं और संक्रमित हैं. इसके बाद वो 2 हफ्ते तक अपने ही घर में आइसोलेशन में थे. उमर ने बताया कि अब वो पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो सुपर से बात करते हुए बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “आइसोलेशन में दो हफ्ते बिताने के बाद मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. अल्लाह का शुक्र है कि मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं.”
लोगों को उमर की खास सलाह
उमर ने साथ ही लोगों को संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, “सबको अपना ध्यान रखना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए. सबको covid-19 को गंभीरता से लेना चाहिए.”
उमर ने साथ ही सबसे कहा कि अगर कोई पॉजिटिव आता है तो भी घबराने की जरूरत नहीं. उमर ने लोगों को सलाह दी कि वो अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं.
पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 38 साल के तौफीक उमर ने 2001 में ही टेस्ट और वनडे डेब्यू किया. उमर टीम में बतौर ओपनर खेलते रहे. उन्होंने अपने देश के लिए 44 टेस्ट और 22 वनडे मैच खेले, जिसमें करीब साढ़े तीन हजार रन बनाए.
ये भी पढ़ें
धवन को लेकर रोहित ने सुनाया मजेदार किस्सा, बीच मैच में गाने लगे थे गाना
बैन के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की अपील पर 11 जून को होगी सुनवाई