कोरोनावायरस के कारण इस वक्त दुनिया में कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान में क्रिकेट से जुड़े विवाद जारी हैं. बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं और अब एक और दिग्गज क्रिकेटर सरफराज नवाज ने अकरम पर 1999 के वर्ल्ड कप में फिक्सिंग का आरोप लगाया है.
वर्ल्ड कप 1999 में हुई स्पॉट फिक्सिंग
पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अकरम पर बीते कुछ दिनों में कई पूर्व क्रिकेटरों ने फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं. अकरम 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंची थी.
हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाक टीम ने बुरी तरह घुटने टेक दिए और आसानी से मैच गंवा दिया. फाइनल से पहले भी पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश जैसी बेहद कमजोर टीम के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर फिक्सिंग का शक जाहिर किया गया था. पाकिस्तान में इसको लेकर जांच भी हुई थी.
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रिवर्स स्विंग के जनक माने जाने वाले सरफराज नवाज ने आरोप लगाया है कि वसीम ने बांग्लादेश के खिलाफ और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी.
पाकिस्तानी चैनल बोल न्यूज से बात करते हुए सरफराज ने कहा, “मैच से पहले वसीम अकरम ने कहा था कि ये मैच जीतना ही होगा क्योंकि फिक्सिंग की अफवाह फैल रही है. वसीम अकरम ने कहा था कि हम मैच जीतेंगे.” हालांकि पाकिस्तान मैच हार गया.
जांच आयोग को नहीं किया था सहयोग
पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग की जांच के लिए बने जस्टिस कयूम आयोग के सामने पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर पेश हुए थे. सरफराज ने दावा किया है कि अकरम ने स्वीकार किया था कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है, फिर भी उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जगह दी गई. दूसरी तरफ अकरम पर जांच में सहयोग न करने के भी आरोप लगे थे.
पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में पहली चौंकाने वाली हार मिली थी बांग्लादेश के खिलाफ. विश्व क्रिकेट में उस वक्त बांग्लादेशी टीम बेहद नई थी और उसे आईसीसी का पूर्ण सदस्य भी नहीं बनाया गया था. बांग्लादेश ने उस मैच में पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया था. वहीं फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाक टीम सिर्फ 132 रन पर सिमट गई थी और खिताब से चूक गई थी.
ये पहला मौका नहीं है जब वसीम अकरम पर फिक्सिंग के आरोप लगे हों. लंबे वक्त तक अकरम के साथ खेल चुके पूर्व ओपनर आमिर सोहेल ने भी अकरम पर आरोप लगाया है कि उनके कारण पाकिस्तानी टीम 1996, 1999 और 2003 का वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई.
ये भी पढ़ें
वसीम अकरम पर लगा बड़ा आरोप, 1992 के बाद पाकिस्तान को नहीं जीतने दिया वर्ल्ड कप