Shoaib Akhtar On Virat Kohli: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 71 शतक बना चुके हैं, लेकिन क्या वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ पाएंगे? दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं, यानि विराट कोहली को रिकार्ड की बराबरी करने के लिए 29 शतक और बनाने होंगे, लेकिन क्या पूर्व भारतीय कप्तान ऐसा कर पाएंगे? अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस पर बड़ा बयान दिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड नहीं तोड़ पाएंगे.


'विराट कोहली ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर बन सकते हैं, लेकिन...'


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए इस खिलाड़ी को खुद विश्वास दिलाना होगा मैं अब तक का सबसे महान क्रिकेटर हूं. शोएब अख्तर कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को 30 शतक और बनाने हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में जब विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें वक्त मिलेगा, लेकिन लिमिटिड ओवर क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का मसला रहता है, इस वजह से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वक्त कम मिलता है.साथ ही टीम की जरूरतों को भी ध्यान में रखना होता है.


'मैं चाहता हूं कि विराट कोहली 100 शतक बनाएं'


शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली पॉजिटिव और अग्रेसिव हैं, साथ ही इस बात में कोई दो राय नहीं कि वह महान खिलाड़ी हैं. मैं वास्तव में चाहता हूं कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 100 शतक बनाएं और सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दें, फिलहाल यह असंभव लग रहा है, लेकिन यह खिलाड़ी ऐसा कर सकता है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को सुझाव दिया कि वह ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के बाद अपने टी20 करियर पर विचार करें. दरअसल, शोएबअख्तर का मानना है कि मौजूदा वक्त में विराट कोहली अच्छी तरह से गेंद को नहीं खेल पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK Dream11 Prediction: यहां जानें भारत-पाक मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन, मौसम को लेकर भी आया बड़ा अपडेट


IND vs PAK: हफीज ने उड़ाया पाक खिलाड़ियों का मज़ाक! बोले- 2 मैच खेलकर ये अनफिट हो रहे, इन्हें देसी मुर्गियों के इंजेक्शन लगवाओ