Shoaib Akhtar On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं रहा है. इस सीजन आईपीएल (IPL) में भी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना की. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व खिलाड़ियों को विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना करने से बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के स्वाभाव के कारण उनकी पूजा करते हैं.


'विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 शतक लगाएं'


शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) युवा खिलाड़ियों के आदर्श हैं. इसलिए लोगों को बयान देने से पहले सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में अच्छी बातें करनी चाहिए. उन्हें वह सम्मान दें जिसके वह हकदार हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि एक पाकिस्तानी होने के नाते मेरा मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ऑलटाइम महान खिलाड़ी हैं. मैं चाहता हूं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 शतक लगाएं, और वह 45 साल की उम्र तक खेलें. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी पर विराट कोहली (Virat Kohli) को भी ध्यान नहीं देना चाहिए.


'सचिन तेंदुलकर अब तक के सबसे महान और विनम्र शख्सियत'


पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि लोग विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्वीट करने पर निशाना साधते हैं. उसकी पत्नी और बच्चों के बारे में ट्वीट किया जाता है. वर्ल्ड कप (World Cup) हारने पर विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना होती है. उन्होंने कहा कि हालात इससे बदतर नहीं होना चाहिए. बस वहां जाओ, और सबको दिखाओ कि विराट कोहली (Virat Kohli) कौन है. वहीं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कभी ऐसी बातें नहीं करते हैं, जिससे किसी को बुरा लगे. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के आलोचकों को महान बल्लेबाज से सीख लेने की सलाह दी. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अब तक के सबसे महान और विनम्र शख्सियत हैं. जब उनके व्यवहार और स्वभाव की बात आती है तो मैं वास्तव में उनका बहुत सम्मान करता हूं.


ये भी पढ़ें-


Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके के निधन पर वीरेन्द्र सहवाग समेत कई क्रिकेटरों ने जताया दुख, पढ़ें किसने क्या कहा


Dinesh Karthik Birthday: जब कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ भारत को दिलाई थी जीत