Shoaib Akhtar: सचिन तेंदुलकर को नहीं जानते थे शोएब अख्तर, साथी खिलाड़ी ने बताया था मास्टर ब्लास्टर का दर्जा
Sachin Tendulkar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया है कि वह अपने करियर की शुरुआत में सचिन तेंदुलकर के बारे में नहीं जानते थे.
Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar: क्रिकेट के मैदान पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिद्वंदिता किसी से छुपी हुई नहीं है. अपने समय में ये दोनों खिलाड़ी जब आमने-सामने होते थे तो यह क्रिकेट के सबसे दिलचस्प पलों में से एक होता था. क्रिकेट फैंस को भी भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में इन दोनों की टक्कर का इंतजार रहता था. हालांकि क्रिकेट के मैदान के बाहर ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ भी करते नजर आए हैं. इसी क्रम में शोएब अख्तर ने सचिन को लेकर एक नई बात बतायी है.
शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह सचिन तेंदुलकर के बारे में नहीं जानते थे, उन्हें सकलैन मुश्ताक ने सचिन के बारे में बताया था. शोएब कहते हैं, 'सकलैन ने मुझे सचिन तेंदुलकर और उनके दर्जे के बारे में बताया था. मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता था. मैं अपनी दुनिया में रहता था. मैं बस ये जानता था कि मुझे क्या करना है और बल्लेबाज क्या सोच रहा है.'
शोएब अख्तर ने इस दौरान यह भी बताया कि वह केवल तेज गेंदबाजी और अपनी टीम को मैच जिताने के बारे में सोचते थे. शोएब कहते हैं, 'आपके और हमारे तेज गेंदबाजों में सबसे बड़ा फर्क यह है कि हम तेज गेंदबाजी करने की वजह खोजते थे. जब मुझे पता चलता कि गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है तो मैं सोचता था कि अगर मुझे यहां स्पैल मिलेगा तो मैं बल्लेबाज के पास से तेज दौड़ लगाऊंगा, 5 विकेट चटकाऊंगा और पाकिस्तान के लिए मैच जीतूंगा. आप बिना अपनी टीम को मैच जीताए स्टार नहीं बन सकते.'
यह भी पढ़ें..
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार
CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा