Shoaib Akhtar On IND vs ENG Match: पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जबकि भारत-इंग्लैंड के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार 1.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के लिए खास मैसेज भेजा है.


टीम इंडिया को शोएब अख्तर का स्पेशल मैसेज!


दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज कह रहे हैं कि टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चित कर फाइनल में जगह पक्की करें. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं भी भेजी हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत के बाद ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.






'जी, हिंदुस्तान हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं..'


शोएब अख्तर इस वीडियो में कह रहे हैं कि 'जी, हिंदुस्तान हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं.. हम आपका वेट कर रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि आप आ जाएं, मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं, कल आप इंग्लैंड को फेटा लगाकर मेलबर्न पहुंच जाएं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मेलबर्न में ही हमने इंग्लिशस्तान को मारा था 1992 में.. अब 2022 है, साल थोड़े अगल है, बाकी कुछ अलग नहीं है. लेकिन आप पहुंच जाए, मैच चाहता हूं भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो, इन दोनों टीमों के बीच एक और मैच हो. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG Semi Final T20 WC: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लेकर रोहित का बयान, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'


T20 World Cup 2022: 'हारना हो तो इंग्लैंड से हार जाना, ये ग़म सह लेंगे, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान से नहीं', टीम इंडिया से फैंस की अपील