Afghanistan Cricket Board: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच होंगे. अफगानिस्तान टीम के आगामी ज़िम्बाब्वे दौरे पर उमर गुल टीम से जाएंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच के तौर पर शुरुआत में उमर गुल का कॉन्ट्रैक्ट 2022 के अंत तक होगा. गुल के पास कोचिंग का तकरीबन 1 साल का अनुभव है. उन्होंने पिछले साल खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के बाद कोचिंग की शुरुआत की थी.
पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने उमर गुल को अपनी टीम का कोच बनाया था. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की जगह ली थी. इससे पहले इस साल अप्रैल माह में यूएई में ट्रेनिंग कैंप के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुल को गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया था.
लांस क्लूसनर की जगह ग्राहम थोर्प होंगे हेड कोच
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 'पूर्व पाकिस्तानी पेसर उमर गुल ने हमारे नेशनल लाइन-अप में शामिल तेज गेंदबाजों के साथ काम किया. इस दौरान गुल ने शानदार काम किया. हमारे खिलाड़ियों का गुल के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. जिसके बाद हमनें उन्हें राष्ट्रीय टीम के बॉलिंग कोच के तौर नियुक्त का फैसला किया'. इससे पहले लांस क्लूसनर की जगह ग्राहम थोर्प को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया गया. इस तरह पूर्व पाकिस्तानी पेसर उमर गुल हेड कोच ग्राहम थोर्प के साथ मिलकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काम करेंगे.
ज़िम्बाब्वे दौरे से टीम के साथ जुड़ेंगे उमर गुल
बताते चलें कि बुधवार दोपहर अफगानिस्तान टीम ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो गई. अफगान टीम इस दौरे पर तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जाने वाले ये सभी मैच 4 से 14 जून के बीच हरारे में खेले जायेंगे. गौरतलब है कि उमर गुल अपने जमाने में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बॉलरों में एक माने जाते थे. हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि उमर गुल ने टेस्ट मैचों के मुकाबले लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है. गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मैचों के अलावा 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उमर गुल के नाम टेस्ट में 163, वनडे में 179 और टी20 इंटरनेशनल में 85 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें-
IPL Playoff 2022: रवि शास्त्री ने बैंगलोर के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कही ये बात
RCB बनी IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीम, अनचाहे रिकॉर्ड में KKR को पछाड़ा