पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर फिक्सिंग के खिलाफ कड़े तेवर रखने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. इसके साथ ही अख्तर हमेशा मानते हैं कि जिन कप्तानों के अंडर में वह खेले उनमें वसीम अकरम सबसे ज्यादा काबिल थे. लेकिन अख्तर ने दावा किया है कि अगर अकरम ने उन्हें कभी मैच फिक्सिंग करने की बात कही होती तो वह उनकी जान ले लेते.


शोएब अख्तर ने कहा, ''मैं 90 के दशक के पुराने मैच देख रहा था और मुझे खुशी हुई कि किस तरह से अकरम ने अपनी शानदार गेंदबाजी से उन मैचों में पाकिस्तान की वापसी करवाई जिनमें हम हार के नजदीक पहुंच चुके थे.''


अख्तर ने आगे कहा, ''अगर अकमर कभी मुझे मैच फिक्स करने के बारे में कहते तो मैं उन्हें बर्बाद करके रख देता. इतना ही क्यों मैं उनकी जान भी ले सकता था.'' हालांकि शोएब अख्तर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में साथ देने के लिए अकरम का शुक्रिया भी अदा किया.


अख्तर को मिलता था पूरा मौका


शोएब अख्तर ने कहा, ''मैं अकमर के अंडर में सात या आठ सालों तक खेला. मैं ऐसे कितने मौकों के बारे में बता सकता हूं जब अकरम ने मुझे बचाया. अकरम टॉप ऑर्डर के विकेट झटक लिया करते थे और मेरे हिस्से निचले क्रम के बल्लेबाज आते थे.''


शोएब अख्तर का कहना है कि अकरम उन्हें गेंदबाजी करने की पूरी छूट देते थे. अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले खेले. अख्तर ने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और ट्वेंटी-ट्वेंटी में 19 विकेट लिए.


वहीं अकरम की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से होती है. अकरम के नाम टेस्ट में 414 और वनडे में 502 विकेट दर्ज हैं.


पाकिस्तान के पूर्व कोच ऑर्थर ने बयां किया दर्द, कहा- उमर अकमल के साथ डील करने में आई परेशानी