Video: रोहित-राहुल और कोहली हुए फ्लॉप तो घबराए शोएब अख्तर, बोले- पाकिस्तान को मरवाना नहीं...
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा मैच अभी तक काफी रोमांच भरा रहा. आज भारतीय टीम की जीत पाकिस्तान के लिए जरूरी है. इस पर शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया है.
IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब दूसरों पर निर्भर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के लिए जीतना ज़रूरी है. पर्थ में टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान टीम और उसके फैंस भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. टीम ने 42 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. चार विकेट गिरने के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान को मरवाना नहीं है. चार आउट करवा दिए.
पाकिस्तान को मरवाना नहीं है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोएब अख्तर कहे रहे हैं, “मैंने वीडियो में कहा था कि भारत को पाकिस्तान के लिए जीतना है. पाकिस्तान को मरवाना नहीं है, ये तो पाकिस्तान के मरवा रहे हैं. चार आउट करवा दिए, पता नहीं अब आगे क्या होगा.” शोएब अख्तर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Bhaiyo bahut jaldi main hain? pic.twitter.com/QVIf9Y4bj0
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 30, 2022
दूसरों पर निर्भर पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती दो मैच गवा दिए. थे. भारत के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को 4 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था वहीं, दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान का सीधा फाइनल में जाने का ख्वाब खत्म हो गया. बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
बता दें कि पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है. हालांकि, इस मैच में जीतने के बाद भी पाकिस्तान टीम ग्रुप में 2 प्वाइंट्स के साथ नंबर पांच पर ही मौजूद है. अब टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो तीनों मैच जीतने होंगे. इसके बाद भी टीम टीम को दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें...
T20 WC 2022: बांग्लादेश की जीत ने बढ़ाईं पाकिस्तानी की मुश्किलें, बेहद कठिन हुई सेमीफाइन की राह