Virat Kohli ने मेरी सलाह पर अपनी बल्लेबाजी तकनीक को बदला, पूर्व पाक दिग्गज ने किया ये दावा
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. वहीं, पिछले कुछ समय से कोहली का खराब फॉर्म जारी है. जिसके बाद कई दिग्गज कोहली की बैटिंग तकनीक पर सवाल उठा चुके हैं.
Mushtaq Ahmed On Virat Kohli: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. दरअसल, इस भारतीय बल्लेबाज ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. विराट कोहली की इस खराब फॉर्म के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल उठाए, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड के कोच रह चुके मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली को बैटिंग टिप्स दी. जिसके बाद भारती बल्लेबाज ने मैच के दौरान उस पर काम किया.
'मैंने विराट कोहली को अपने फ्रंट फुट मूवमेंट पर काम करने की सलाह दी'
एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान मुश्ताक अहमद ने कहा कि हाल ही में विराट कोहली से उनकी मुलाकात हुई, जब वह इंग्लैंड सीरीज से पहले जिम में थे. इस दौरान मैंने विराट कोहली से कहा कि आपको अपने फ्रंट फुट मूवमेंट पर काम करना चाहिए. इसके अलावा मैंने विराट कोहली के साथ कई अन्य पहलुओं पर बात किया. पाकिस्तानी खिलाड़ी के मुताबिक, मैंने विराट कोहली से कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं, उस वक्त जब वह ड्राइव मारने की कोशिश करते हैं तो आपका बैट बॉल की दिशा में नहीं होता है, इस वजह से फ्लैट विकेट पर भी बैट का बाहरी किनारा लग जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज ने मेरी सलाह पर मैच के दौरान गौर किया.
'विराट कोहली ने मेरी सलाह को काफी ध्यान से सुना'
मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने कहा कि मेरी इस सलाह के बाद मैंने विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिच के बीच शफल करना शुरू कर दिया, ताकि गेंद बैट के बीचों-बीच लगे और बाहरी किनारा नहीं लगे. उन्होंने कहा कि अमूमन कोई बल्लेबाज ऐसा तब करता है तो जब गेंद स्विंग हो रही हो, लेकिन ऐसे में बल्लेबाज को यह पता नहीं होता है कि उसका स्टंप कहां हैं. मुश्ताक अहमद ने आगे कहा कि विराट कोहली ने मेरी सलाह को काफी ध्यान से सुना और मैच के दौरान उस पर काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले मेरी इंग्लैंड टीम के साथ मीटिंग हुई थी, इस मीटिंग में मैंने बताया कि विराट कोहली को रन बनाने से कैसे रोका जाए.
ये भी पढ़ें-