Watch: 'रन कहां घर पे बनाऊं?', आपस में ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, शहज़ाद ने अफरीदी से पूछ लिया गंभीर सवाल
Shahid Afridi and Ahmed Shehzad: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें अहमद शहजाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि रन कहां घर पर बनाऊं?
![Watch: 'रन कहां घर पे बनाऊं?', आपस में ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, शहज़ाद ने अफरीदी से पूछ लिया गंभीर सवाल Former Pakistan player Shahid Afridi and Ahmed Shehzad old video viral engage in heated conversation watch Watch: 'रन कहां घर पे बनाऊं?', आपस में ही भिड़ गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, शहज़ाद ने अफरीदी से पूछ लिया गंभीर सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/930c3b591ece04fcd8760eaa9f1104641718071679956582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Afridi and Ahmed Shehzad Heated Conversation: पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर उथल-पुथल देखने को मिलती रहती है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) आपस में भिड़ते हुए दिख रहे हैं. शहजाद ने अफरीदी पर गंभीर सवाल दाग दिया, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. शहजाद का सवाल सुनने के बाद अफरीदी की मानिए बोलती बंद हो गई थी.
वीडियो में शहजाद कहते हैं, "जिस टाइम आप (अफरीदी) कप्तान थे..." शहजाद इतना ही बोल पाते हैं कि अफरीदी उनकी बात काटकर कहते हैं, "मैं सिर्फ आपसे यही चाहता हूं कि जहां आपको मौका मिले आप सिर्फ रन करो. अपने बेगम बच्चों को इंजॉय करो. लाइफ को इंजॉय करो."
फिर शहजाद ने कहा, "शाहिद भाई मैं भी तो यही बोलता हूं कि रन बनना चाहता हूं, लेकिन रन बनाने के लिए जो प्लेटफॉर्म हैं उनको मना तो न किया जाए. मैं आपसे पूछता हूं जब पीएसएल में मुझे टीमें लेना चाहती हैं तो कौन मना कर देता है. आप मुझे बताएं कि रन कहं करूं? घर पर?" बस इसके बाद वीडियो खत्म हो जाती है.
Afridi vs Ahmed Shahzad 🍿 pic.twitter.com/H9dlmc2WQ6
— M (@anngrypakiistan) June 10, 2024
पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे शहजाद
बता दें कि अहमद शहजाद को विराट कोहली का डुप्लिकेट कहा जाता था और एक वक़्त पर वह पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते थे. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट से दूर कर दिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में शहजाद को नहीं चुना गया. डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे शहजाद को पाकिस्तान सुपर लीग से दूर रखा गया, जिसके बाद उन्हें आखिर में पीएसएल से संन्यास लेना पड़ा.
गौरतलब है कि अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 25 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 40.91 की औसत से 982 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 176 रनों का रहा.
इसके अलावा वनडे की 81 पारियों में शहजाद ने 32.56 की औसत से 2605 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े, जिसमें उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 59 पारियों में बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने 25.80 की औसत और 114.74 के स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)