डब्लूटीसी फाइनल में फ्लॉप रहने के बाद निशाने पर हैं पुजारा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी लगाई जमकर फटकार
Cheteshwar Pujara: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले से पहले चेतेश्वर पुजारा काउंटी मैच खेल रहे थे. जहां उन्होंने 6 मैचों में 525 रन बनाए थे. इसमें एक पारी में उनका सर्वाधिक स्कोर 151 रन था.
Danish Kaneria Criticize Cheteshwar Pujara: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली हार के लगातार कई प्रमुख खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है, जिनसे सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. पुजारा ओवल के मैदान पर 14 और 27 रनों की पारियां ही खेलने में कामयाब हो सके. इसी बीच अब उनके प्रदर्शन को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने उनकी जमकर आलोचना की है.
चेतेश्वर पुजारा WTC फाइनल मैच की पहली पारी में जहां बोल्ड हुए थे. वहीं दूसरे पारी में वह एक अजीबोगरीब शॉट खेलने का प्रयास करते हुए अपना विकेट गंवा बैठे. पुजारा इस खिताबी मुकाबले से पहले इंग्लैंड में ही थे और काउंटी मैच खेल रहे थे. अप्रैल में ही वहां पहुंचने वाले पुजारा ने कुल 6 काउंटी मैचों में 545 रन बनाए हुए थे. ऐसे में वहां के हालात के बार में उनके बेहतर तरीके से पता था.
दानिश कनेरिया इसी तैयारी को लेकर पुजारा की आलोचना करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि WTC फाइनल मुकाबले के 2 महीने पहले से ही पुजारा काउंटी मैच खेल रहे थे. वह उसी काउंटी टीम के लिए खेल रहे थे, जिस मैदान पर यह मुकाबला खेला गया. ससेक्स के लिए खेलने के बावजूद वह इस मैच में रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. इससे साफ पता चलता है कि काउंटी में गेंदबाजी करने वाले बॉलर उस स्तर के नहीं है जिस कारण वह वहां पर रन बनाने में कामयाब हो सके.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज काफी बेहतर थे
कनेरिया ने अपने बयान में आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तैयारी काफी शानदार थी और पुजारा इन विकेटों पर महीनों से खेलने के बाद भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. पुजारा को यहां के हालात के बारे में काफी बेहतर तरीके से पता था. लेकिन इसके बावजूद वह पूरी तरह से विफल रहे.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद रोहित शर्मा को लग सकता है बड़ा झटका, जा सकती है टेस्ट कप्तानी