IND vs PAK: मोइन खान से लेकर शाहिद अफरीदी तक, जानें भारत से हारने पर क्या बोले पाकिस्तानी दिग्गज
Asia Cup 2022: एशिया कप में रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी थी.
PAK vs IND: अक्सर भारत (India) से हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan Players) को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ही अपनी टीम की खामियां गिनाने लगते हैं. हालांकि इस बार एशिया कप (Asia Cup) में मिली हार के बाद ट्रेंड थोड़ा सा बदला है. न तो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ज्यादा ओलोचना हुई और न ही पूर्व दिग्गज ऐसा करते देखे गए. बल्कि ज्यादातर पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के संघर्ष की सराहना की. मोइन खान (Moin Khan) से लेकर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) तक ने पाक टीम की कोशिशों की तारीफ की. मैच के बाद किसने क्या कहा? यहां पढ़ें...
'पाक टीम ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोइन खान ने कहा, 'भारत से हारने के बाद आमतौर पर जिस तरह की आलोचना झेली जाती है, वैसा इस बार नहीं हुआ. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के प्रति काफी सौहार्द दिखाया था. फिर हमारी टीम ने भी आखिरी ओवर तक जोरदार लड़ाई लड़ी.'
'हम चैंपियन की तरह खेले'
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा, 'यह एक शानदार मैच था और काफी करीबी भी था. मुझे लगता है कि शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में भी पाक टीम चैंपियन की तरह खेली. बदकिस्मती से हमें इस मैच में चौथे तेज गेंदबाज की कमी खली. हमारे युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह और शाहनवाज दाहानी ने जबरदस्त गेंदबाजी की.'
'शॉर्ट पिच गेंदों ने भारत को जीत दिलाई'
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद बोले, 'शॉर्ट पिच गेंदों का ज्यादा इस्तेमाल करना भारतीय टीम का एक अच्छा विचार साबित हुआ. बाबर आजम का आउट होना और नसीम शाह के पहले ओवर में विराट कोहली का कैच ड्रॉप होना कुछ अहम बातें रहीं.'
'गेंदबाजी लाजवाब रही'
शाहिद अफरीदी बोले, 'पाकिस्तान ने आखिरी तक जोर लगाया यह एक अच्छा संकेत रहा. मुझे लगता है कि नसीम और मोहम्मद नवाज ने वाकई शानदार गेंदबाजी की.' जावेद मियादाद ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया. इतने उत्हासी और ऊर्जा से भरे तेज गेंदबाजों का टीम में होना एक बहुत अच्छा संकेत है.'
पूर्व पाक विकेटकीपर कामरान अकमल ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत ने दबाव में अच्छा खेल दिखाया. हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लाजवाब रहे. वह वास्तव में एक चैंपियन ऑलराउंडर हैं.' हालांकि वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने इससे कुछ उलट प्रतिक्रिया दी. वसीम ने कहा कि आखिरी ओवर स्पिनर को देना बाबर आजम की बड़ी गलती थी. वहीं शोएब अख्तर ने कहा कि अंत में दोनों टीमों ने खराब क्रिकेट खेला और हार्दिक का प्रदर्शन निर्णायक रहा.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अगले रविवार फिर हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कैसे बनेगा यह समीकरण