कराची: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी ने आलोचकों के निशाने पर चल रहे वनडे टीम के कप्तान अजहर अली का समर्थन करते हुए उन्हें यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में एक और मौका देने का आग्रह किया.
अकरम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि 20-22 मैचों में कप्तानी करने के बाद कप्तान के रूप में अजहर अली का आकलन किया जाए.मेरा मानना है कि किसी भी कप्तान के बारे फैसला करने से पहले उसे कम से कम 30 से 35 मैचों में कप्तानी करने का मौका मिलना चाहिए.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अजहर वनडे में एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके लिये अब मुख्य चुनौती टीम को एक सांचे में ढालना है और इसके लिये उसे अधिक वक्त दिया जाना चाहिए.’’ एक अन्य पूर्व कप्तान अफरीदी ने भी अजहर को वनडे कप्तान बनाये रखने का समर्थन किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें जल्दबाजी कोई फैसला नहीं करना चाहिए.अजहर वनडे में खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसे अभी और समय दिया जाना चाहिए.सरफराज अहमद अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन उसे कप्तान बनाने से उस पर काफी बोझ बढ़ जाएगा.’’