Mohammad Amir On Jasprit Bumrah: भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत लंबे वक़्त से अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में खेला था. वहीं, जल्दी उनकी वापसी को लेकर भी कोई राह नहीं दिख रही है. हाल ही में उनकी बैक की सर्जरी हुई थी. बुमराह की बैक इंजरी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बैक और घुटने की इंजरी करियर खत्म देती है. 


मोहम्मद आमिर ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से बुमराह की इंजरी को लेकर बात की. उन्होंने बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि बुमराह ने लगातार लंबे समय तक, सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेला और फिर आईपीएल में भी खेले. भारत भी साल भर क्रिकेट खेलता है. वह इंसान है. आखिर, शरीर थक जाता है और यह आराम की मांग करता है.”


आमिर ने आगे कहा, “'मैं हमेशा कहता हूं कि गेंदबाज के लिए पीठ और घुटने की चोट दो ऐसी हैं जिनको मैं अपने दुश्मन के लिए भी नहीं चाहूंगा. यह क्रिकेटरों के करियर को समाप्त कर देता है. मुझे उम्मीद है कि वह मजबूत है और अच्छी तरह से ठीक हो रहा है.”


वर्ल्ड कप तक वापसी की है उम्मीद


इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. स्टार गेंदबाज़ को लेकर उम्मीद की जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप तक उनकी वापसी हो जाएगी. भारतीय टीम बुमराह के बगैर कई बड़े टूर्नामेंट खेल चुकी है. 


अब तक ऐसा रहा बुमराह का करियर 


जसप्रीत बुमराह अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 21.99 की औसत से 128 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, वनडे में 24.30 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20.22 की औसत से 70 अपने नाम किए हैं. 
 


ये भी पढे़ं..


WTC Final में भारत के लिए अहम हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, टीम में एड करेंगे वैल्यू