Sarfaraz Ahmed Comeback: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में करीब चार साल बाद वापसी की. वापसी के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ही उन्होंने शतक और अर्धशतकों की लाइन लगा दी. सरफराज़ अब तक इन दो मैचों की चार पारियों में 3 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया. उन्होंने 135 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
वापसी के बाद किया कमाल
सरफराज़ की इस शतकीय पारी में कुल 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और अभी सरफराज़ अमहद शतक पूरा करने के बाद भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं. सरफराज़ के साथ आगा सलमान भी उनके साथ दे रहे हैं. सरफराज़ ने इस मैच की पहली पारी में 10 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली थी. इससे पिछले मैच में भी उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे. उसमें पहली पारी में उन्होंने 9 चौकों की मदद से 86 और दूसरी पारी में 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा सरफराज़ का इंटरनेशनल करियर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज़ खान अब पाकिस्तान के लिए कुल 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचो की 90 पारियों में उन्होंने 2985 रन बना लिए हैं. इसमे वो 21 फिफ्टी और 4 सेंचुरी लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कुल 117 वनडे मैचों में 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से कुल 11 अर्धशतक और 2 शतक निकल चुके हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 105 रनों का रह है. वहीं वो कुल अब तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.27 की औसत और 125.27 के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए हैं. इसमें वो कुल 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें...