T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की टीम पर बरसे वसीम अकरम, बताया किन गलतियों की वजह से हारे
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने टीम को गलतियां गिनवाईं. उन्होंने बताया कि टीम से क्या गलतियां हुईं.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम फाइनल में आकर हार गई. इंग्लैंड एक बार फिर टी20 विश्व कप चैंपियन बनने में कामयाब रही. इंग्लैंड ने बड़े ही अच्छे ढंग से इस मैच को जीता. इसमें रनों का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा. उन्होंने 49 गेंदों में 52* रनों की पारी खेली. इस मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम को उनकी गलतियां गिनवाई हैं. उन्होंने बताया कि इस मैच में टीम से कहां गलती हुई.
हमनें कई गलतियां की
वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “इस पिच पर 137 रनों का टोटल पर्याप्त नहीं था. हमने बल्लेबाज़ी में कई गलितयां की. आखिर में हमने अच्छी लड़ाई की. शाहीन की चोट से प्रभाव पड़ा क्योंकि उसे दो ओवर डालने थे. बीच में कप्तानी को लेकर कुछ मसले थे, खासकर जब मोईन अली बल्लेबाजी के लिए आए थे. मुझे लगता है वहां इफ्तिखार को एक ओवर करना चाहिए था.”
इस मैच में इंग्लैंड से टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. और पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने 20 ओवरों में 137 रनों पर रोक दिया. रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट हासिल कर लिया. इसमें बेन स्टोक्स ने मैच जिताऊ पारी खेली. स्टोक्स आखीर तक खड़े रहे और मैच जिताकर नाबाद लौटे.
स्टोक्स ने 2019 की दिलाई
बेन स्टोक्स ने एक बार फिर 2019 के वनडे वर्ल्ड कप मे खेले गए फाइनल मैच की याद दिला दी. उस मैच में उन्होंने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी. स्टोक्स की इस पारी ने मैच सुपर ओवर तक पहुंचाया था. उन्हें उस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: आईपीएल 2023 में नहीं दिखेगा पैट कमिंस का जलवा, ट्वीट कर खुद दी बाहर होने की जानकारी