Asia Cup 2023: 'क्रिकेट के जरिए आप बांट सकते थे प्यार, भारत को एशिया कप खेलने आना चाहिए था पाकिस्तान'
India vs Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत के पाकिस्तान ना जाने से अब इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार कराया जा रहा है. इसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में कराए जायेंगे.
Asia Cup 2023, India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद आखिरकार एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कराने का फैसला ले लिया गया है. इस बार एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसमें पाकिस्तान में 4 मैच जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित कराए जायेंगे. अब इस हाइब्रिड मॉडल को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंतिखाब आलम ने नाराजगी जताई है. आलम ने खेल में राजनीति आने को निराशाजनक भी बताया.
इंतिखाब आलम ने इस पूरे मुद्दे को लेकर कहा कि मुझे हमेशा से यह लगता है कि राजनीति और क्रिकेट को हमेशा दूर रहना चाहिए. मुझे लगता है कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं हो सकती जिसे सुलझाया नहीं जा सकता. मुझे यह देखकर काफी दुख होता है कि दोनों देशों के नेता समस्या को सुलझाने की जगह उसे और बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं. यदि हमारे देशों के नेता इस खेल से दूर रहे तो सारी चीजें सुलझ जायेंगी.
पूर्व पाक कप्तान ने अपने बयान में आगे कहा कि यह हाइब्रिड मॉडल क्या है? मुझे समझ नहीं आता. यह काफी अजीब स्थिति है जहां पाकिस्तान में 4 से 5 मैच कराए जायेंगे. जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. वर्ल्ड कप में यदि पाकिस्तान भी ऐसे ही अपनी स्थिति पर कायम रहा तो वह भी इसी मॉडल के अनुसार अपने मुकाबले किसी और जगह पर खेलने होंगे.
भारत-पाकिस्तान के बिना क्रिकेट काफी अधूरा दिखेगा
वर्ल्ड क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का रोमांच हमेशा अलग स्तर पर देखने को मिला है. इंतिखाब आलम ने इस बात को लेकर भी कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले नहीं खेले जायेंगे तो इससे क्रिकेट काफी अधूरा लगेगा. आईसीसी को इन दोनों टीमों की भिड़ंत से काफी रेवन्यू मिल सकता है.
यह भी पढ़ें...