Babar Azam: बाबर आजम के बचाव में उतरे पूर्व पाक कप्तान, बोले- इंग्लिश नहीं आना कोई पाप नहीं
Salman Butt: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के इंग्लिश ज्ञान को लेकर इस समय पाक में काफी चर्चा देखने को मिल रही है जिसमें अब उनके बचाव में सलमान बट आगे आए हैं.
![Babar Azam: बाबर आजम के बचाव में उतरे पूर्व पाक कप्तान, बोले- इंग्लिश नहीं आना कोई पाप नहीं former pakistan skipper salman butt says It is not a sin to not know english babar azam name is a brand itself Babar Azam: बाबर आजम के बचाव में उतरे पूर्व पाक कप्तान, बोले- इंग्लिश नहीं आना कोई पाप नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/c62a29a5656a3f42515cdb4f449918b41677037454995582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Cricket: पाकिस्तानी क्रिकेट में इन दिनों खेल से ज्यादा अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है. दरअसल पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की कम्युनिकेशन शैली को लेकर सवाल खड़ा किया था. अब बाबर के बचाव में पूर्व पाक कप्तान सलमान बट ने अपने एक बयान में कहा कि किसी को अंग्रेजी ना आना कोई पाप नहीं है.
सलमान बट ने बाबर आजम का बचाव करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यदि उन्हें इंग्लिश नहीं आती तो इसमें कोई पाप नहीं कर दिया उन्होंने वह इस चीज के कोई एक्सपर्ट नहीं हैं और ना ही यह उनकी मातृ भाषा है. वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे एथलीट आपको देखने को मिल जायेंगे तो अपनी राष्ट्रीय भाषा में बात करते हैं और उन्हें इसपर गर्व है.
बट ने आगे कहा कि बाबर आजम का काम कोई वॉयस ओवर करना नहीं है और ना ही वह इंग्लिश अखबार आपके लिए पढ़ते हैं. बाबर का नाम ही अपने में एक ब्रांड है. पिछले 4 दशकों में वह पाकिस्तानी क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं और इसीलिए वह वर्ल्ड नंबर 1 भी हैं. आपको इसका श्रेय बाबर को देना होगा.
आपको मदद करनी है तो उनसे निजी तौर पर बात करनी चाहिए
शोएब अख्तर द्वारा बाबर आजम को लेकर दिए बयान पर भी सलमान बट ने कहा कि यदि आप बाबर आजम की सही में मदद करना चाहते हैं तो आपको उनसे निजी तौर पर बात करनी चाहिए ना कि लोगों के सामने उनका मजाक बनाना चाहिए. आप कम से कम उनसे बात करके उनकी भाषा पर पकड़ के सुधार के लिए उन्हें निजी तौर पर कुछ सुझाव दे सकते हैं. पाकिस्तानी कप्तान को लेकर टीवी पर यह सब बोलना ठीक नहीं है.
दरअसल शोएब अख्तर ने अपने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि खेलना एक अलग चीज है और सोशल मीडिया को संभालना एक अलग बात है. यदि बाबर खुद को अभिव्यक्त ही नहीं पाएंगे तो एक बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी कैसे बनेंगे. बाबर को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन इंग्लिश ना बोलने की वजह से वह नहीं बन पा रहे हैं.
यह भी पढ़े...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)