Shahid Afridi On Suryakumar Yadav: हांगकांग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर मैच बदल दिया. दरअसल, हांगकांग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की शुरूआत धीमी रही, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग से मैच का रूख बदल दिया. भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में 4 छक्के समेत 26 रन बना डाले. इस पारी के क्रिकेट दिग्गजों ने सूर्यकुमार यादव की खूब तारीफ की. अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
'वह लाइसेंस लेकर आया था कि मुझे कोई बॉल रोकनी नहीं है'
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैंने मैच देखा था, जो थोड़ा टाइम मिला मुझे. मैं विराट कोहली की बैटिंग देखने बैठा हुआ था, वो काफी टाइम ले रहा था, क्योंकि उसको भी पता था कि यह इनिंग उसके लिए कितना अहम है. शाहीद अफरीदी ने कहा कि परफॉरेमेंस चाहे किसी भी टीम के खिलाफ हो, लेकिन आत्मविश्वास तो मिलता ही हैं. उन्होंने कहा कि जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आया, उसने पहली 2 गेंदों पर चौका लगाया, वह पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आया था. वह लाइसेंस लेकर आया था कि मुझे कोई बॉल रोकनी नहीं है.
'जब वह सिंगल ले रहे थे तब भी आत्मविश्वास झलक रहा था'
शाहिद अफरीदी ने सूर्यकुमार की बॉडी लैंग्वेज की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब वह सिंगल ले रहे थे तब भी आत्मविश्वास झलक रहा था. दरअसल, शाहीद अफरीदी मानते हैं कि क्रिकेट में आपकी शारीरिक भाषा बहुत महत्वपूर्ण है. वह कहते हैं कि चाहे आप छक्का मार रहे हो, या फिर सिंगल ले रहे हो, आत्मविश्वास आपके अंदर दिखना चाहिए. खासकर, हांगकांग के खिलाफ मैच में बड़े शॉर्टस के दौरान उन्होंने जो आत्मविश्वास दिखाया, काबिले-तारीफ है. वहीं, एशिया कप 2022 में रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान का मैच फिर हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान की टीम हांगकांग को हरा दें.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: एशिया कप में क्या दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? आज होगा फैसला