(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL को लंबी विंडो मिलने की बात पर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- बड़ा मार्केट होने के कारण सबकुछ हिन्दुस्तान की मर्जी से होगा
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा मार्केट है, इसलिए वह जो चाहेंगे कर सकते हैं.
Shahid Afridi: पिछले दिनों आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights)के लिए ऑक्शन (Auction) हुआ. बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights Auction) से काफी मुनाफा हुआ. आने वाले 5 सालों के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights Auction) 48,390 करोड़ रूपए में बिका. इस तरह आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे महंगी लीगों में एक हो गई. दरअसल, अमरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (National Football League) दुनिया की सबसे महंगी लीग है. आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन (IPL Media Rights Auction) के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आईपीएल (IPL) को लंबी विंडो मिलेगी.
'हिन्दुस्तान की मर्जी से सबकुछ होगा'
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) के बयान पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि अगर आईपीएल (IPL) को बड़ी विंडो मिलती है तो पाकिस्तान क्रिकेट पर इसका अच्छा असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में हिस्सा नहीं ले पाते हैं. अगर आईपीएल (IPL) को लंबी विंडो मिलती है तो मार्केट (Market) और इकॉनमी (Economy) पर असर पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह सही है कि भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा मार्केट है, इसलिए वह जो चाहेंगे करेंगे.
'आने वाले दिनों में आईपीएल को मिलेगी बड़ा विंडो'
गौरतलब है कि आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन (IPL Media Rights Auction) के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि हमारी आईसीसी (ICC) के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आईपीएल (IPL) को लंबी विंडो मिलेगी. इस साल 26 मार्च से 29 मई के बीच आईपीएल (IPL) खेला गया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. पहली बार आईपीएल (IPL) का हिस्सा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Hardik Pandya की कप्तानी का फैन हुआ यह पूर्व क्रिकेटर, फील्ड प्लेसमेंट को लेकर कही यह बात