Rohit Sharma: T20 वर्ल्ड कप 2016 में कोलकाता के ईडेन गार्डेन (Eden Gardens) में भारत-पाकिस्तान मैच खेल गया था. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इस मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में वापसी की थी. दरअसल, उस मैच से पहले जब भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पाकिस्तानी बॉलर को नॉर्मल गेंदबाज करार दिया. अब तकरीबन 6 साल बाद पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'मैंने रोहित शर्मा के बयान को गभीरता से नहीं लिया'


पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि, मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक करार दिया. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की अपनी राय होती है, इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान को निगेटिव बयान के तौर पर लेना ठीक नहीं है. वर्ल्ड क्रिकेट के ज्यादातर बल्लेबाजों ने मुझे वर्ल्ड क्लास बॉलर बताया, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की राय अलग है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है. एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अपनी व्यक्तिगत राय है.


'रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक'


मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान को नेगेटिव बयान के तौर पर लेने की जरूरत नहीं है. आप हर खिलाड़ी के फेवरेट नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. मैंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जब भी बॉलिंग की, उन्हें मेरी बॉल खेलने में परेशानी हुई, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेरे लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं. गौरतलब है कि कोलकाता (Kolkata) में खेले गए उस भारत-पाकिस्तान मैच में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने उस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और सुरेश रैना (Suresh Raina) को अपना शिकार बनाया था.


ये भी पढ़ें-


कोहली-रोहित नहीं इन 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर मानते हैं Graeme Smith, बोले- टी20 विश्व कप में ड्रॉप मत करना


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, सामने आई बड़ी जानकारी