AB de Villiers: पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी पेसर का एबी डीविलियर्स पर बड़ा बयान, कहा- आसानी से आउट कर सकता था
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि जब मैंने एबी डीविलियर्स को गेंदबाजी की तो मुझे लगा कि इस खिलाड़ी को आसानी से आउट कर सकता हूं.
Shoaib Akhtar On AB de Villiers: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि यह साउथ अफ्रीकी बैट्समैन एक दिन क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार होगा. रावडपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने साल 2008 में एबी डीविलियर्स के साथ मुलाकात को याद किया. अख्तर ने बताया कि उस दौरान मैंने एबी डीविलियर्स से कहा था कि वह एक दिन निश्चित रूप से अपने देश की कप्तानी करेंगे. साथ ही क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार होंगे.
'मैं एबी डीविलियर्स को आसानी से आउट कर सकता हूं'
रावडपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि साल 2008 में जब IPL शुरू होने वाला था, तब हम दिल्ली में एक प्राइवेट पार्टी में खड़े होकर मस्ती कर रहे थे. इस दौरान मैंने एबी डिविलियर्स से कहा कि आप जल्द ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने जा रहे हैं और अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बन जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने एबी डीविलियर्स को गेंदबाजी की तो मुझे लगा कि इस खिलाड़ी को आसानी से आउट कर सकता हूं.
मैंने IPL 2008 में प्लान के तहत एबी डीविलियर्स को आउट किया
शोएब अख्तर ने कहा कि मैंने IPL 2008 में रणनीति बनाकर एबी डीविलियर्स को आउट किया. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि वह पुल शॉट खेलेंगे लेकिन वह लेट हो जायेंगे क्योंकि स्पीड बहुत ज्यादा है. उस मैच के दौरान ठीक ऐसा ही हुआ. एबी डीविलियर्स इस मैच में पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह मिड-विकेट पर कैच आउट हुए.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन
IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी