Shoaib Akhtar On Sachin Tendulkar: एशिया कप 2022 के मुकाबले शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाजी शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा मजेदार वाक्या शेयर किया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए कोलकाता टेस्ट का किस्सा शेयर किया. दरअसल, उस मैच में शोएब अख्तर ने अपने करियर की 2 सबसे यादगार गेंदे फेंकी थीं.


'उस मैच से पहले मैंने कभी यॉर्कर बॉल नहीं डाली थी, लेकिन...'


भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1999 का कोलकाता टेस्ट सबसे यादगार टेस्ट मैचों में एक माना जाता है. उस मैच में शोएब अख्तर ने पहली में 71 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को लगातार गेंदों पर आउट किया. कोलकाता टेस्ट को याद करते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस कहते हैं कि उस मैच से पहले मैंने कभी यॉर्कर बॉल नहीं डाली थी. वसीम अकरम ने मेरे से स्पेशल बॉल फेंकने की बात कही. शोएब अख्तर कहते हैं है कि राहुल द्रविड़ तकनीकी तौर पर बेहद सक्षम बल्लेबाज थे, उन्हें आउट करना आसान नहीं था. वह फ्रंट पर आने के बाद गेंद को छोड़ देते थे. उस मैच के दौरान जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो वसीम भाई ने मुझे गेंदबाजी के लिए बुलाया. साथ ही उन्होंने मुझे कहा कि मुझे सामान्य स्पीड से ज्यादा गति की गेंद करनी है.


'अगर तुमने इस खिलाड़ी को आउट नहीं किया तो ये अगले 5 सेशन हमारी पिटाई करेगा'


शोएब अख्तर ने बताया कि उन्होंने कैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट करने का प्लान बनाया. वह कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर उस तक कितने बड़े स्टार बन चुके थे, यह मुझे नहीं पता था, सचिन तेंदुलकर की महानता के बार में मुझे सलीम मलिक, अजहर महमूद और कप्तान वसीम अकरम समेत बाकी खिलाड़ियों ने बताया. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त मेरी सोच थी कि गेंद विकेट पर खत्म हो. शोएब अख्तर आगे कहते हैं कि जब मैं अपने रन-अप की ओर मुड़ा तो मैंने वसीम भाई को चिल्लाते हुए सुना. दरअसल, वह कह रहे थे कि अगर तुमने इस खिलाड़ी को आउट नहीं किया तो ये अगले 5 सेशन हमारी पिटाई करेगा. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा कि जब इस सीरीज के बाद मैं पाकिस्तान लौटा तो वहां सचिन को आउट करने के बाद फैंस इतने खुश थे कि उन्होंने मुझे अपने कंधे पर उठा लिया.


ये भी पढ़ें-


'मैं कोहली को नेट में देखकर ऐसा हैरान हुआ' राशिद खान ने शेयर किया विराट से जुड़ा दिलचस्प किस्सा; बताया- कैसे दूसरों से हैं अलग


Asia Cup 2022: इन विकेटकीपर बल्लेबाज पर रहेंगी सभी की नजरें, एक तो टूर्नामेंट में बना सकता है सबसे ज्यादा रन