मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि विराट कोहली बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए मियांदाद के वो पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मियांदाद के मुताबिक कोहली ने पूरे विश्व में अच्छा किया है और उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं.


मियांदाद ने कहा, "मुझसे पूछा गया था कि भारतीय टीम में मेरा पसंदीदा क्रिकेटर कौन है इसलिए मैंने विराट कोहली को चुना है. मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन इस बारे में काफी कुछ कहता है. लोगों को मानना पड़ेगा, उनके आंकड़े सभी देख सकते हैं."


उन्होंने कहा, "विराट ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. असमान पिच पर भी उन्होंने शतक जमाया. आप यह नहीं कह सकते कि वह तेज गेंदबाजों से डरते हैं या वो उछालभरी पिचों पर या स्पिनरों को अच्छा नहीं खेलते.वह क्लीन हिटर हैं. उनके शॉट्स देखें. उनको बल्लेबाजी करते देख अच्छा लगता है. उनके पास क्लास है."


रोहित शर्मा की भी तारीफ की


कोहली हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने तीनों प्रारूपों की 11 पारियों में कुल 218 रन बनाए थे. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली की तारीफ की है.


विराट कोहली के अलावा मियांदाद ने भारतीय लिमिटिड ओवर टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और कोहली दोनों को खेलते देखकर लगता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान है.


उमर अकमल की मुश्किलें बढ़ीं, इसलिए लग सकता है लाइफ टाइम बैन