Abdul Razzaq on Jasprit Bumrah and Shaneen Afridi: मौजूदा क्रिकेट जगत में जब भी तेज़ गेंदबाज़ों की बात की जाती है तो भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprrit Bumrah) और पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का नाम लिया जाता है. दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने विवादित बयान दे दिया है. रज्जाक ने एक लोकल पाकिस्तानी न्यूज़ चैलन पर दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना करते हुए कहा, “शाहीन अफरीदी बहुत अच्छा है. बुमराह तो उसके आसपास भी नहीं आता है.”


फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी इंजरी के चलते अपनी-अपनी टीमों से बाहर चल रहे हैं. बुमराह अपनी पीठ की चोट के चलते नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं. वहीं शाहीन अफरीदी अपने घुटने की चोट से वापसी की कोशिश में जुटे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी चोट के चलते 2022 में खेले गए एशिया कप मिस किया था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेला पाए थे. जबकि बुमराह को पहले वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वो बाहर हो गए थे. 


अब तक ऐसा रहा दोनों का इंटरनेशनल करियर


जसप्रीत बुमराह ने 2016 में इटंरनेशनल डेब्यू किया था. जब से लेकर अब तक वो कुल 162 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 22.48 की औसत से कुल 319 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं. 


वहीं शाहीन अफरीदी ने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. शाहीन जब से लकेर अब तक कुल 104 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से कुल 219 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उन्होंने 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 


पहले भी बुमराह पर दे चुके हैं बयान


गौरतलब है कि इससे पहले 2019 में उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलने पर जवाब देते हुए बुमराह को ‘बेबी बॉलर’ कहा था. उन्होंने कहा था, “मैं ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाज़ों के खिलाफ खेला हूं, तो बुमराह मेरे सामने बेबी बॉलर है और मैं उसे आसानी से अटैक कर सकता हूं.”


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ से पहले स्टीव स्मिथ ने अभ्यास मैच को बताया बेमतलब, जानिए क्यों