पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्वकप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर की छुट्टी कर दी गई. मिकी आर्थर की टीम से विदाई के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक नए कोच की तलाश में है. जिसके लिए पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने भी अपना दावा पेश किया है. हालांकि वो इस बात को बिल्कुल भी सही नहीं मानते कि किसी भी पूर्व क्रिकेटर पर टीम की ये बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए दबाव बनाया जाए.
पाकपेशन डॉट नेट की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने के इच्छुक हैं. उनका कहना है कि वह इस पद के लिए आवदेन करने को लेकर उत्सुक हैं.
मोहसिन ने शनिवार को मीडिया से कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए किसी भी भूमिका को निभाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं हमेशा पाकिस्तान के लिए योगदान देना चाहता हूं."
पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही टीम को कोचिंग पद के लिए विज्ञापन निकालने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना भी की. उन्होंने कहा, "दिग्गज खिलाड़ियों को इस पद के लिए आवदेन करने के लिए दबाव डालना ठीक नहीं है."
मोहसिन ने हाल ही में पीसीबी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
मोहसिन ने कहा, "नहीं, यह सच नहीं है. पीसीबी ने किसी भी पद के लिए अब तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है."
इंग्लैंड एंड वेल्स में समाप्त हुए विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई थी जिसके बाद ही कायस लगाए जा रहे थे कि मुख्य कोच मिकी आर्थर समेत पूरे कोचिंग स्टाफ के कारार को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और हुआ भी ऐसा ही.
पीसीबी ने आर्थर के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के किसी भी व्यक्ति के अनुबंध को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया और कोचिंग स्टाफ के लिए नए आवेदन मांगे हैं. पूर्व कप्तान मिस्बाह उल-हक, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन सहित कई दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान बोले, 'कोच पद के लिए किसी पर दबाव ना डाला जाए'
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2019 06:05 PM (IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने कहा है कि टीम का कोच बनने के लिए किसी भी खिलाड़ी पर दबाव डालना ठीक नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -