Saeed Anwar On Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. वहीं, इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर ने विराट कोहली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिस पर सईद अनवर ने रिप्लाई किया है. सईद अनवर ने विराट कोहली के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि इस बड़े मौके पर विराट कोहली दोनों पारियों में बड़ा शतक बनाएंगे.
'विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में शतक बनाएंगे'
सईद अनवर का मानना है विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में शतक का आंकड़ा पार करेंगे. साथ ही पाकिस्तानी दिग्गज ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि विराट कोहली आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के शुभकामनाएं... बहरहाल, सोशल मीडिया पर सईद अनवर का रिप्लाई तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सईद अनवर के अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का भी मानना है कि विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने क्या कहा?
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि विराट कोहली के लिए साल 2021-22 के बाद कुछ समय अच्छा नहीं रहा. दरअसल, ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि विराट कोहली से हमारी उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं... इस खिलाड़ी ने अपने लिए काफी उंचा लेवल सेट किया है. वेंकेटेश प्रसाद कहते हैं कि विराट कोहली ने खुद के लिए ऐसा स्टैंडर्ड सेट किया है कि अगर वह शतक से कम कुछ भी करते हैं तो हमें लगता है कि वह फेल हो गए, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि विराट कोहली भी सामान्य इंसान हैं.
ये भी पढ़ें-