Waqar Younis Resignation As PCB Advisor: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों गहरे संकट से गुजर रही है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद टीम पर आलोचनाओं का बोझ और भी बढ़ गया है. शान मसूद की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम को अपने ही घर में बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है.


यह हार इसलिए भी शर्मनाक मानी जा रही है क्योंकि बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया है. पांचवें दिन की शुरुआत में पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तानी बल्लेबाज बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बांग्लादेश को सिर्फ 30 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया.


पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका


इस हार का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक और बड़ा झटका लगा है. खबर आई है कि हाल ही में पीसीबी के मुख्य सलाहकार बनाए गए वकार यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वकार यूनुस ने तीन हफ्ते पहले ही यह पद संभाला था, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है.


हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि उनके इस्तीफे का इस मैच के परिणाम से कोई लेना-देना नहीं है. स्पोर्ट्सटैक के अनुसार, वकार यूनिस ने खुद पीसीबी से केवल तीन सप्ताह की नियुक्ति का अनुरोध किया था. रिपोर्ट के अनुसार, वकार यूनिस इस भूमिका में पूरी तरह सहज महसूस नहीं कर रहे थे. पीसीबी के कुछ प्रभावशाली अधिकारी, जो पाकिस्तान टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामलों में शामिल हैं, उनके साथ पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहे थे.


PCB के अंदर नई नौकरी


स्पोर्ट्सटैक के एक सूत्र के अनुसार, "बोर्ड ने क्रिकेट मामलों के सलाहकार पद के लिए विज्ञापन जारी किया है और अब आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा. वकार ने इस विज्ञापन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है."


गौरतलब है कि वकार यूनुस से पहले वसीम अकरम को भी इस पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था क्योंकि उनका ट्रान्सफर नहीं हुआ था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीसीबी इस बार किसे अपना नया मुख्य सलाहकार बनाती है.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...