पूर्व पाक दिग्गज ने ऋषभ पंत और बुमराह की रिजवान और शाहीन अफरीदी से की तुलना, बताया कौन है बेहतर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने मोहम्मद रिजवान-ऋषभ पंत और शाहीन अफरीदी-जसप्रीत बुमराह की भी तुलना की है. उन्होंने बताया कि इनमें से कौन से खिलाड़ी बेहतर हैं.
Former Pakistan Pacer Aqib Javed: क्रिकेट में खिलाड़ियों की तुलना आम है. दो प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच, दो पीढ़ियों के बीच या एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच यह होता रहता है. पाकिस्तानी क्रिकेटर आए दिन अपने खिलाड़ियों की तुलना भारतीय प्लेयर्स के साथ करते रहते हैं. पहले पाक कप्तान बाबर आजम की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से की गई. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने मोहम्मद रिजवान-ऋषभ पंत और शाहीन अफरीदी-जसप्रीत बुमराह की भी तुलना करनी शुरू कर दी है.
रिजवान अधिक जिम्मेदारी लेते हैं
एआरवाई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में आकिब ने कहा "पंत और रिजवान दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. रिजवान इन दिनों पंत से बेहतर हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन रिजवान अधिक जिम्मेदारी लेते हैं. वहीं पंत इस मामले में काफी पीछे हैं. अक्सर यह कहा जाता है कि पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन आक्रामकता का मतलब कुछ बड़े शॉट मारने के बाद आउट हो जाना नहीं है, बल्कि क्रीज पर बने रहना, लड़ना और खेल खत्म करना है."
शाहीन बुमराह से बेहतर गेंदबाज
बातचीत के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह की तुलना की. उन्होंने कहा "अब मुझे लगता है कि शाहीन बुमराह से बेहतर हैं क्योंकि जब शाहीन अंतरराष्ट्रीय सर्किट में आए थे तो बुमराह ने पहले ही खुद को स्थापित कर लिया था. आलोचक कहते थे कि बुमराह टेस्ट, टी 20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब शाहीन ने साबित कर दिया है कि वह और भी बेहतर हैं. वह बुमराह की तुलना में अधिक क्षमता रखते हैं."
ये भी पढ़ें...
GT vs MI: ईशान किशन में नजर आई एमएस धोनी की झलक, विकेट के पीछे दो शिकार कर पलट दिया मैच का रुख