T20 WC 2022: रमीज राजा पर बरसे मोहम्मद आमिर, कहा- जीतने के बाद ये मत कहना कि टीम मैंने सिलेक्ट की थी...
पाकिस्तान टीम को किस्मत का साथ मिला और सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन रमीज राजा पर जमकर भड़ास निकाली है.
Mohammad Amir On Ramiz Raja: T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम की टीम को हरा का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान टीम को किस्मत का साथ मिला और सेमीफाइनल में पहुंच गई. पाकिस्तान के सामने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. वहीं, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन रमीज राजा पर निशाना साधा है.
'अगर पाकिस्तानी टीम जीत भी जाती है तो प्लीज सामने नहीं आना'
दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचती है या फिर ट्रॉफी जीतती है तो रमीज राजा को सामने नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानी टीम हारती है तो जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं होता है, लेकिन जब जीतती है तो क्रेडिट लेने के लिए सब आगे आ जाते हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि रमीज राजा से अभी भी रिक्वेस्ट है कि जब पाकिस्तान हार रही थी, तो कोई सामने नहीं आया, कि ये टीम मैंने सिलेक्ट की है, अगर पाकिस्तानी टीम जीत भी जाती है तो प्लीज सामने ना आए.
'सबको पता है कि गलतियां कहां पर हुई है, बस क्रेडिट लेने नहीं आएं'
मोहम्मद आमिर ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम जीत जाती है तो रमीज राजा सामने नहीं आएं और कहें कि ये टीम मैंने सिलेक्ट की थी. ये बेवकूफ बनाना लोगों को मत शुरू कीजिएगा, सबको पता है कि गलतियां कहां पर हुई है, बस क्रेडिट लेने नहीं आएं कि ये टीम मैंने सिलेक्ट की थी. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि जब टीम हार रही थी, तब कहीं कमरे में जाकर छुप गए, गायब हो गए पता नहीं. अगर टीम सेमीफाइनल भी जीतें तो बाहर मत निकलना.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2022: सूर्यकुमार यादव पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- अगर यह खिलाड़ी फेल हुआ तो...