Shoaib Akhtar ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 1999 वर्ल्ड कप में हमारी टीम अच्छी थी, लेकिन...
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार अब तक चुभती है. लॉड्स के मैदान के साथ मेरी कड़वी यादें जुड़ी हैं.
Shoaib Akhtar On 1999 Cricket World Cup: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 444 विकेट दर्ज है. दरअसल, सभी क्रिकेटर के लिए वर्ल्ड कप (Cricket Cup) जीतना सपना होता है. लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) का यह सपना पूरा नहीं हुआ. हालांकि, साल 1999 वर्ल्ड कप (1999 World Cup) में पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब इस हार पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपना दर्द बयां किया है.
'आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार अब तक मुझे चुभती है'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल (1999 World Cup Final) में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार अब तक उन्हें चुभती है. लॉड्स के मैदान के साथ मेरी कड़वी यादें जुड़ी हैं. मैं आज भी अगर लॉड्स (Lords) जाता हूं तो उस पल को याद कर निराश हो जाता हूं. उन्होंने कहा कि उस वक्त हमारी टीम काफी मजबूत थी, हमारी टीम को जीतना चाहिए था. लेकिन बदकिस्मति से ऐसा नहीं हुआ. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा कि उस वर्ल्ड कप (World Cup) में हमने शानदार प्रदर्शन किया. हम भारतीय टीम (Indian Team) से हारने के अलावा महज 1 मैच हारे. बाकि, सारी टीमों को हमने हराया.
'हमारी टीम बहुत शानदार थी'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि भारत के खिलाफ हार के अलावा हम आस्ट्रेलिया (Australia) से फाइनल मैच (Final Match) में हारे. इसके अलावा बाकी टीमों को हमने आसानी से हराया. उन्होंने कहा कि उस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के पास अब तक की बेस्ट टीम थी. उस पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) में वसीम अकरम (Wasim Akram) के अलावा अजहर महमूद (Azhar Mahmood), अब्दुल रजाक (Abdul Razzaq) और सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) जैसे खिलाड़ी थे. लेकिन बदकिस्तमति से फाइनल मैच में हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा. अख्तर ने आगे कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में हार मुझे अब तक चुभती है.
ये भी पढ़ें-