Waqar Younis 's Interesting Story: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक क्रिकेट जगत को कई दिग्गज बॉलर्स दे चुकी है. इन्हीं में तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस का नाम टॉप बॉलर्स में शुमार है. वकार न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनिया के शानदार तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल रहे हैं. वकार पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर मे कुल 789 विकेट चटकाए हैं. 


दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनिस की एक उंगली नहीं है. उनके बाएं (लेफ्ट) हाथ की सबसे छोटी उंगली नहीं हैं. इसके बाद भी गेंदबाज़ी में उन्होंने अपना लोहा मनवाया. हालांकि वकार दाएं (राइट) हाथ से गेंदबाज़ी करते थे, इसलिए उनकी उंगली ने उनके करियर में ज़्यादा असर नहीं डाला और उन्हें शानदार गेंदबाज़ बनने में रुकावट नहीं पैदा की. 


कैसे गायब हुई उंगली


वकार के साथ यह हादसा नहर में कूदने की वजह से हुआ था. एक बार उन्होंने नहर में छलांग लगाई, जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ये चोट इतनी बड़ी थी कि डॉक्टर्स को उनकी उंगली काटनी पड़ गई थी. वकार ने इस हादसे से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी. 


पाकिस्तान में सिलेक्शन से पहले खेले थे सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मैच


वकार यूनिस ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 1987/88 के दौरान कई क्लब से खेलते हुए की थी. इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने उन्हें देखा और वो उन्हें पाकिस्तान की नेशनल टीम में लेकर गए. पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले वकार ने महज़ 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू अक्टूबर, 1989 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किया था. 


ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं वकार


पाकिस्तान के पंजाब में जन्मे वकार यूनिस अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. वकार यूनिस की वाइफ फरयाल यूनिस पाकिस्तान मूल की ऑस्ट्रेलियन हैं. इसी के चलते वकार उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के केलिविले में रहते हैं. उनकी पत्नी फरयाल पेशे से एक डॉक्टर हैं. वकार के तीन बच्चे हैं, इसमें एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेटियों का नाम मायरा और मरियम है और बेटे का नाम अज़ान है. 


यूएई में की पढ़ाई


गौरलतब है कि पाकिस्तान में जन्म लेने वाले वाकर यूनिस ने यूएई में पढ़ाई की. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई तो पाकिस्तान से की, फिर वो आगे की पढ़ाई के लिए यूएई चले गए. यूएई के शारजाह के पाकिस्तान कॉलेज में उन्होंने एडमिशन लिया था. 


वकार ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 87 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.56 की औसत से 373 विकेट और वनडे में 23.84 की औसत से 416 विकेट चटकाए हैं. 


ये भी पढ़ें...


टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टिम साउथी ने धोनी और मिस्बाह को पछाड़ा, कई दिग्गजों से हैं आगे