Virat Kohli: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खुलकर तारीफ करते हुए नजर आयें हैं. जिस समय विराट कोहली काफी खराब दौर से गुजर रहे थे, उस वक्त भी शोएब अख्तर ने उनका समर्थन करते हुए कहा था कि कोहली फिर से अपने पुराने अंदाज में जल्द ही दिखाई देंगे. अब अख्तर ने यह भी खुलासा किया है कि वह आखिर कोहली की इतनी तारीफ क्यों करते हैं.


विराट कोहली की गिनती मौजूदा समय के वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में की जाती है. कोहली ने अनगिनत रिकॉर्ड अपने बल्ले से पहले ही बना दिए हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है. हालांकि इन सबके बावजूद कोहली को भी अपने करियर में ऐसा खराब दौर देखने को मिला जहां उनकी जमकर आलोचना भी हुई है.


अब पूर्व पाक खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपने एक बयान से सभी को यह जवाब देते हुए बताया कि आखिर क्यों वह विराट कोहली की अक्सर इतनी तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं. शोएब के अनुसार एक समय भारतीय टीम सिर्फ विराट कोहली के शतकीय पारियों के दम पर जीत हासिल करती थी.


आपको सिर्फ विराट का रिकॉर्ड देखना चाहिए


शोएब अख्तर का बयान जो उन्होंने बोल न्यूज को दिया उसमें उन्होंने कहा कि आपको कोहली के उन 40 शतकों को देखना चाहिए जो लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने लगाए हैं. लोग कहते हैं कि तुम विराट की बहुत तारीफ करते हो, मैं कहता हूं कैसे ना करूं? एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम सिर्फ विराट के शतक के दम पर जीत हासिल करती थी.


अख्तर ने इसके अलावा सचिन और विराट के बीच में एक अलग तरह की तुलना करते हुए कहा कि देखिए मैं सचिन को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज मानता हूं. लेकिन एक कप्तान के रूप में वह बिल्कुल भी सफल नहीं थे. उन्होंने कप्तानी के दबाव को समझते हुए उसे छोड़ दिया था. मैं अपने एक दोस्त से विराट कोहली को लेकर इसी विषय पर बात कर रहा था. मैंने कहा कि विराट कहीं खो गए हैं और जब वह अपने दिमाग को शांत करेंगे, तब वह फिर से रन बनाने लगेंगे.


यह भी पढ़े...


WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में बहुत छोटी रखी गई है बाउंड्री, जानें कितनी है दूरी और क्यों लिया गया यह फैसला