Former Pakistani Pacer Mohammad Amir: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब इस बार वो एक वायरल वीडियो के लेकर चर्चा का विषय बन गए. दरअसल एक लाइव शो में मोहम्मद आमिर कुछ बात करते वक़्त गाली देने ही वाले होते हैं, लेकिन आखीर वक़्त पर वो सॉरी बोल देते हैं. आमिर इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर काफी शो में बात करते हुए दिखाई दिए थे. 


आमिर का खुद को गाली से देने से रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व पाक तेज़ गेंदबाज़ कहते है, “मैं चोटिल हुआ, मुझे बैक में ऐंठन हुई. मेरी जगह रोमान सेमीफाइनल खेले. उन्होंने सेमीफाइनल में परफॉर्म किया. फाइनल में मैं फिट होकर आया. मिकी और सैफी भाई ने कहा कि आमिर ही खेलेगा, हमारा मेन बॉलर है, ये हमें पता कि मैच जितवा सकता है.”


इसके आगे आमिर कहते हैं, “क्या सिस्टम ने कहा था कि बहन की...सॉरी.” बात करते-करते आमिर खुद पर काबू खो देते हैं, लेकिन गाली पूरी करने से ठीक पहले वो रुक जाते हैं और सॉरी बोल देते हैं. वायरल वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए. एक यूज़र ने लिखा, “आमिर भाई फ्लो-फ्लो में नेशनल टीवी से भी बैन होने का सोच रहे थे.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आमिर भाई थोड़ा आगे निकल गए जज्बात में.” 














2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा


आमिर ने 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में आमिर ने 119, वनडे में 81 और टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट चटकाए. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अगस्त, 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप मे खेला. हालांकि अभी आमिर दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं.


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: 'पहले भारत के पास 'फैब 5' बल्लेबाज थे, अब गेंदबाजों का बोलबाला...', सेमीफाइनल से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान का बयान