Shoaib Akhtar on Mohammed Shami: फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिथा था, ‘सॉरी भाई. इसे कर्मा कहते हैं.’ इससे पहले शोएब ने पाकिस्तान की हार पर एक टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया था. शमी ने इसी इमोजी पर कर्मा वाला रिप्लाई दिया था. भारतीय फैंस को शमी का यह रिप्लाई खूब पंसद आया था. हालांकि, इसके बाद शोएब ने भी शमी के इस ट्वीट करते हुए रिप्लाई किया था. उन्होंने लिखा, ‘इसे आप से सेंसिबल ट्वीट कहते हैं.’ इसमें हर्षा भोगले का एक ट्वीट जुड़ा हुआ था.
शमी और अख्तर के बीच की यह ज़ुबानी जंग अभी खत्म नहीं हो पाई थी कि शोएब अख्तर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें शोएब अख्तर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि शमी को उठा कर ले आए. दरअसल, सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद अख्तर ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वो टीम इंडिया की सिलेक्शन की बात करते हुए दिखाई दे रहे थे.
शमी को उठा कर ले आए
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोएब अख्तर कहते हैं, “इंडिया को अपनी कप्तानी देखनी होगी. मैनेजमेंट को दोष अपने ऊपर लेना होगा. बॉलिंग डिपार्टमेंट में कन्फयूज़िंग सिलेक्शन के साथ शमी को उठा कर ले आए अचानक ही. अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं, लेकिन बन नहीं रहा था.”
फाइनल में हारी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने ले देकर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें हराकर एक बार फिर खुद को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया. पाकिस्तानी फैंस 1992 की उम्मीद लगाए हुए थे. दोनों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया यह फाइनल मैच इतिहास दोहराने में नाकाम रहा और इस बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान से फाइनल में जीत छीन ली.
ये भी पढ़ें....
BCCI धोनी को दे सकती बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जा सकता है ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’