शोएब अख्तर बोले, 'सरफराज़ को कप्तानी से हटाकर हारिस सोहेल को बनाओ कप्तान'
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर चाहते हैं कि अब सरफराज़ कप्तानी से हटें और हारिस सोहेल जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी सौंपी जाए.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 से भले ही पाकिस्तानी टीम को बाहर हुए लंबा वक्त हो गया हो लेकिन अब भी उनके मुल्क के दिग्गज टीम के प्रदर्शन और टीम की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने ये साफ शब्दों में कहा है कि अब सरफराज़ से कप्तानी वापस ले लेनी चाहिए.
पाकिस्तानी क्रिकेट के कई दिग्गज़ों के द्वारा टीम की आलोचना करने के बाद अब शोएब अख्तर ने सरफराज़ को कप्तानी से हटाकर युवा हारिस सोहेल को कप्तान बनाने की वकालत की है.
अख्तर ने यूट्यूब पर चैनल पर कहा कि "सरफराज को एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में टीम में रखना चाहिए. उनके टीम का कप्तान नहीं रहने देना चाहिए. उन्हें किसी भी फॉर्मेट में टीम का कप्तान नहीं होना चाहिए."
पाकिस्तान को विश्व कप में ग्रुप स्तर से ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. सरफराज की टीम तालिका में 11 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रही थी. चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक थे, लेकिन उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर था.
अख्तर के मुताबिक हैरिस सोहेल और बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "हैरिस सोहेल को कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्हें वनडे और टी-20 की कमान सौंपी जानी चहिए. बाबर आजम की टेस्ट मैच में परीक्षा ली जानी चहिए, मैं उसे सुभकामनाएं देता हूं. उसने बहुत रन बनाए हैं."
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण पहले भी अख्तर ने सरफराज की जमकर आलोचना की थी. खासकर जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
सिर्फ अख्तर ही नहीं बल्कि टीम के कई और दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने भी विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सरफराज़ को कप्तानी से हटाने की वकालत की थी.