Watch: भारत-पाक मैच से पहले वसीम अकरम ने कैंडी से दिया लेटेस्ट वेदर अपडेट, बोले- बूंदाबांदी...
IND vs PAK Weather: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा, जहां बारिश की प्रबल संभावना है. अब वसीम अकरम ने लेटेस्ट वेदर अपडेट दिया है.
Wasim Akram Gave latest Weather Update Of Kandy, IND vs PAK: आज एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले मौसम सभी की चिंता बढ़ा रहा है. फैंस लंबे वक़्त से इस महामुकाबले का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम उन्हें निराश करता हुआ दिख रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ वसीम अकरम ने कैंडी से लेटेस्ट वेदर अपडेट दिया है.
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज़ ने अपने सोशल मीडिया के एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने कैंडी के वेदर के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “बहुत से लोग पूछ रहे हैं सोशल मीडिया पर, वहां का वेदर कैसा है कैंडी का. अभी मैं जहां अपने होटल में खड़ा हूं, यहां पर बूंदाबांदी, हल्की-हल्की बारिश हो रही है. ये बादल हैं उपर और पीछे से क्लियर हो रहा है. लेकिन दोपहर के बाद कह रहे हैं कि वेदर ठीक है.” वसीम अकमर ने आगे बताया कि वो जिस होटल में मौजूद हैं, वहां से ग्राउंड एक घंटे की दूरी पर है. लेकिन फिलहाल यहां बूंदाबांदी हो रही है.
वेदर अपडेट देने के बाद उन्होंने भारत-पाक मैच को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इसको सिर्फ मैच की तरह ही देखें. दिग्गज पाकिस्तानी पेसर ने कहा, “दोनों ही टीमें को ऑल द बेस्ट और ये याद रखना कि ये सिर्फ मैच है. कोई जीतेगा, कोई हारेगा. सिर्फ अपनी टीम को सपोर्ट करो. अच्छा क्रिकेट एंजॉय करें.”
View this post on Instagram
एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर.
ये भी पढे़ं...
भारत को केएल राहुल के विकल्प देखने चाहिए, सुनील गावस्कर ने क्यों दी ये सलाह?